– बीओ, बीआई के साथ टीम ने 15 से ज्यादा गुंडों की सम्पत्तियों की छानबीन पूरी कर ली
इन्दौर। नगर निगम के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक इन दिनों हरिसिद्धि से लेकर राजमोहल्ला व नगर निगम झोन के अंतर्गत कुछ मकानों की पड़ताल में जुटे है। पुलिस विभाग ने कुछ गुंडों के मकानों की सूची भेजी थी, जिस आधार पर छानबीन चल रही है और आने वाले दिनों में नोटिस देने के साथ-साथ वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
कुछ वर्षों पहले निगम की टीमों को साथ लेकर पुलिस विभाग ने गुंडों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की थी, उस दौरान युवराज उस्ताद से लेकर कई गुंडों के मकान ध्वस्त किए गए थे। पिछले दिनों डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने सभी संबंधित थानों को गुंडों के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे और उसके बाद कई अपराधों वाले गुंडों के नामों के साथ-साथ उनकी सम्पत्तियों की सूची बनाकर निगम को भेजी गई है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस विभाग से आई सूची के आधार पर कई जगह छानबीन के काम चल रहे हैं। कई जगह गुंडों ने अवैध रूप से मकान बना रखे हैं और कुछ जगह बिना निगम अनुमतियों के निर्माण हुए है। हालांकि अधिकारी अभई इस मामले में गोपनीय तरीके से छानबीन में लगे हैं और कुछ मकानों की पड़ताल पूरी कर ली गई है। करीब1 5 से ज्यादा गुंडों की पड़ताल 8 से 10 झोनल कार्यालय की टीमें कर रही है। इनमें बीओ, बीआई भी शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved