व्यापारियों ने वाहनों में भरकर सब्जियां अन्य स्थानों पर पहुंचाईं
इंदौर। कई बार कार्रवाई के बावजूद राजकुमार सब्जी मंडी (Rajkumar Vegetable Market) को हटाने में असफल निगम (Corporation) का अमला आज फिर मंडी हटाने पहुंचा। वहां सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) को हटाने के दौरान कई बार विवाद (Disputes) की स्थिति बनी और लोग जमा हो गए। निगम (Corporation) ने उन्हें आधे घंटे की मोहलत देकर सामान हटवाना शुरू किया। 15 से ज्यादा कच्ची-पक्की दुकानें पूरी तरह ढहा दी गईं। इस दौरान वहां सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) का हंगामा भी चलता रहा।
शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) के समीप लगने वाली राजकुमार सब्जी मंडी (Rajkumar Vegetable Market) को लेकर पहले भी निगम के आला अफसरों ने कुछ खाली स्थान सब्जी व्यापारियों को बताए थे, लेकिन वे जाने को तैयार नहीं थे। इसी माथापच्ची में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। निगम उपायुक्त लता अग्रवाल (Corporation Deputy Commissioner Lata Agarwal), सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और अन्य अधिकारियों की टीम सुबह-सुबह भारी-भरकम अमले के साथ राजकुमार सब्जी मंडी (Rajkumar Vegetable Market) पहुंची। निगम (Corporation) अमले को देखकर सब्जी व्यापारी लामबंद हो गए और अचानक निगम की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया तो अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी कि सामान हटा लें, अन्यथा निगम टीमों द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद कई व्यापारी अपना सामान और बिक्री के लिए रखी सब्जियां हटाने में जुटे थे। अधिकारियों का कहना है कि सडक़ किनारे और खाली पड़ी जमीन पर करीब 200 से ज्यादा दुकानें सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) द्वारा अवैध रूप से लगाई जाती हैं। इनकी बसाहट के लिए कुछ नए स्थान सुझाए गए हैं।
15 से ज्यादा दुकानें ढहाईं
कार्रवाई के दौरान कई बार सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) का निगम के रिमूवल कर्मचारियों से खासा विवाद भी हुआ। मंडी पूरी तरह खाली कराने के लिए मशक्कत चलती रही। वहां बनी 15 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह ढहा दी गईं। वहां कई लोगों ने तिरपाल और प्लास्टिक (Tarpaulin and Plastic) की पन्नियां बांधकर अस्थायी दुकानें बनाई थीं, उन्हें भी तोड़ दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved