• img-fluid

    MR-4 के लिए स्वदेशी मिल के समीप से क्लीयर हिस्सों में निगम ने शुरू किया सडक़ निर्माण

  • May 02, 2023

    • कई जगह बाधाओं को भी चिह्नित करने में जुटा है अफसरों का अमला

    इंदौर (Indore)। एमआर-4 (MR-4) के लिए नगर निगम ने क्लीयर साइटों (Municipal corporation cleared sites) पर काम शुरू करा दिया है, ताकि सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो सके। इसी के चलते स्वदेशी मिल से लेकर पोलोग्राउंड की ओर जाने वाले मार्ग पर सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पोलोग्राउंड क्षेत्र और उसके आसपास के हिस्सों में कई बाधाएं हैं, जिन्हें चिह्नित करने का काम निगम की टीमें कर रही हैं।


    पिछले दिनों निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने एमआर-4 और अन्य सडक़ों के मामले में निरीक्षण कर स्थिति देखी थी और बाधाओं को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इनमें पोलोग्राउंड क्षेत्र में कई औद्योगिक संस्थान सडक़ की चपेट में आ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अफसरों को कहा कि संबंधित विभाग से इसकी पूरी जानकारी निकलवाएं कि सडक़ वाले मार्ग पर किन-किन औद्योगिक इकाइयों को कितनी जमीनें आवंटित की गई हैं। नगर निगम ने पिछले चार-पांच दिनों से एमआर-4 के लिए स्वदेशी मिल के समीप से पोलोग्राउंड की ओर जाने वाले मार्ग तक सडक़ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। वहां अधिकांश हिस्सा खुला है और बाधाएं नहीं होने के कारण काम तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

    Share:

    नेहरू पार्क में गलत बिछा दी पटरियां

    Tue May 2 , 2023
    पटरियों की खराबी के चलते जोधपुर से लाई जाने वाली रेल का मामला रोका अब फिर उखाड़ेंगे…नए सिरे से लगाएंगे इंदौर (Indore)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत नेहरू पार्क (Nehru Park) को संवारने के साथ-साथ वहां बच्चों की रेल चलाने के लिए पिछले दिनों पटरियां बिछाई गई थीं, लेकिन विशेषज्ञों ने जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved