• img-fluid

    अटाला बाजार हटाने पहुंचा निगम का अमला

  • November 27, 2021

    • मच्छी बाजार में कान्ह किनारे बना रखी थी अवैध कई दुकानें, पुलिस बल के साए में तोडफ़ोड़ शुरू

    इंदौर। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (River Front Development) में बाधक बन रही मच्छी बाजार (fish market) के अटाला बाजार की कई दुकानों पर आज बुलडोजर चले और उन्हें ढहा दिया गया। दुकानदारों ने मोहलत मांगी, लेकिन निगम ने देने से इनकार कर कार्रवाई शुरू करवा दी।


    मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में नदी किनारे 127 मकानों को भी शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में होना है। उससे पहले आज अफसरों की टीम पुलिस अमला लेकर मच्छी बाजार चौराहे पर पहुंची। पांच जेसीबी, एक पोकलेन (JCB,Poklane) से वहां नदी के किनारे बनी अटाला बाजार की दुकानों को तोडऩा शुरू कर दिया गया तो कुछ व्यापारियों ने निगम अफसरों (corporation officers) से सामान हटाने की मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने समय देने से इनकार करते हुए कार्रवाई जारी रखी। मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में नदी के किनारे पर करीब सौ के आसपास छोटी-बड़ी दुकानें अवैध रूप से लगाई जा रही थीं। वहां पुराना फर्नीचर, सोफे, भंगार और अन्य सामग्री की खरीदी-बिक्री होती थी। दो दिन पहले निगम ने सभी दुकानदारों को नोटिस देकर अपने कब्जे हटाने को कहा था। हालांकि कई दुकानदारों ने अपने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन अधिकांश के कब्जे और सामान वहीं पड़ा था। कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पंढरीनाथ थाने से बुलवाया गया था, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बने।


    Share:

    INDORE : सेकंड डोज नहीं लगवाने वाले ढाई लाख लोगों के घर-घर जा रही टीमें

    Sat Nov 27 , 2021
    निगम ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों का रिकार्ड निकाला, झोनल पर पहुंचाया इंदौर।  वैक्सीन (Vaccine) का सेकंड डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की शिनाख्त कर उनके घरों पर नगर निगम (Municipal Corporation)  की टीमें जा रही हैं, ताकि वे वैक्सीन लगवा सकें। कई लोगों को मोबाइल पर सूचना देकर झोनों पर बुलाया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved