• img-fluid

    बड़ा गणपति क्षेत्र पहुंचा निगम अमला, तोडफ़ोड़ शुरू

  • November 11, 2021


    पहले दौर में 20 से ज्यादा चिह्नित मकानों के हिस्से हटाना शुरू, कुछ जगह विवाद की स्थिति भी
    इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) तक की सडक़ में बाधक निर्माणों (Barrier Constructions) को हटाने की कार्रवाई के लिए आज सुबह-सुबह निगम (Corporation) का पूरा रिमूवल अमला अपनी तैयारी के साथ क्षेत्र में पहुंच गया और थोड़ी ही देर में वहां बाधक मकान-दुकानों के हिस्से पोकलैन और जेसीबी की मदद से तोडऩा शुरू कर दिए गए।


    बड़ा गणपति से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक बनने वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए निगम (Corporation) ने रहवासियों ( Residents) को पहले ही नोटिस दे दिये थे और पिछले दो माह से रहवासियों ने अपने स्तर पर मुहिम चलाकर बाधक हिस्से हटा दिये थे। मल्हारगंज, टोरीकार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, शिवविलास पैलेस और कृष्णपुरा तक तोडफ़ोड़ चलती रही। दीपावली के दौरान निगम (Corporation) और लोगों ने तोडफ़ोड़ बंद कर दी थी। अब फिर से बची बाधाएं हटाने की मुहिम शुरू हुई हैं। आज सुबह नौ बजे निगम (Corporation) का पूरा रिमूवल अमला फौजपाटे के साथ बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंच गया था और अधिकारियों के आने का इंतजार होता रहा। इसके बाद वहां पहुंचे अधिकारियों ने बाधक हिस्सों को हटवाना शुरू किया। इसके लिए निगम ने सबसे बड़ी पोकलैन मशीन क्षेत्र में बुलाई थी, ताकि ऊंचाइयों पर बने मकान के हिस्से तोड़े जा सकें। कई जगह ऊंचाई पर बाधक हिस्से होने के कारण वहां रहवासी भी अपने स्तर पर बाधाएं नहीं हटा पाए थे। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई थी और कुछ जगह बाधक हिस्सों को लेकर रहवासियों की निगम अफसरों के साथ बहस होती रही, क्योंकि वहां दोबारा निगम (Corporation) की टीमें तोडफ़ोड़ के लिए निशान लगा चुकी थी।

    Share:

    ड्रायविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन बुलावा और आरटीओ ने कर दी छुट्टी

    Thu Nov 11 , 2021
    आरटीओ ऑफिस में अधिकारियों ने मन से गुरुवार को बंद किए ड्राइविंग टेस्ट, अपाइंटमेंट लेकर आने वाले आवेदक हो रहे परेशान ऑफिस आने के बाद आवेदक हो रहे परेशान इंदौर।  परिवहन विभाग (Transport Department) व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए भले ही टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल करे, लेकिन विभाग के अधिकारी खुद ही इस सिस्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved