img-fluid

निगम द्वारा राजस्व बकाया होने पर 20 गोडाउन किये सील

February 21, 2023

  • दुकानो में नियम विरूद्ध परिवर्तन व मूल स्वरूप बदलने पर 11 दुकान सील की गई

इंदौर (Indore)। आयुक्त प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) द्वारा राजस्व वसुली समीक्षा बैठक (revenue recovery review meeting) के दौरान दिये गये निर्देशानुसार बकाया राशि का भुगतान नही करने वालो के विरूद्ध संपति कुर्की/जप्ती के साथ ही सील करने की कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया था।

आयुक्त के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 11 के अंतर्गत सहायक राजस्व अधिकारी प्रतिक बिदोरिया द्वारा वार्ड क्रमांक 60 में दौलतगंज क्षेत्र में स्थित कुटुम्बीक न्यास धार्मिक ट्रस्ट विरूद्ध राजस्व वसुली अभियान के तहत संपतिकर व कचरा प्रबंधन शुल्क की बकाया राशि होने पर पूर्व में कई बार नोटिस व सूचित करने के उपरांत भी बकाया राशि जमा नही करने पर आज निगम राजस्व विभाग द्वारा कुटुम्बीक न्यास धार्मिक ट्रस्ट के 20 गोडाउन को सील करने की कार्यवाही की गई।


इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी प्रतिक बिदोरिया द्वारा निगम स्वामित्व की शास्त्री मार्केट की 09 दुकान एवं कोठारी मार्केट स्थित निगम की 02 दुकानदारो द्वारा निगम से सक्षम स्वीकृति लिये बगैर ही निगम स्वामित्व की दुकानो में परिवर्तन करने तथा दुकानो के मूल स्वरूप परिवर्तन करने पर निगम द्वारा उक्त 09 दुकानो को खाली करने के नोटिस जारी करते हुए, दुकानो सील करने की कार्यवाही की गई।

Share:

सानिया मिर्जा को करियर के आखिरी मैच में मिली हार

Tue Feb 21 , 2023
नई दिल्ली: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (star tennis player sania mirza) का करियर खत्म हो गया है. उन्होंने दुबई टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Tennis Championships) में अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है. सानिया ने पहले ही कह दिया था कि ये टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी मैच होगा. इस टूर्नामेंट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved