इंदौर (Indore)। फुटपाथों (sidewalks) पर लगाए जा रहे यूनिपोल (Unipol) को लेकर अब मामला गर्माने लगा है। आज सुबह निगम की टीम (corporate team) ने लैंटर्न चौराहे पर लगाए गए यूनिपोल के फुटपाथ के आसपास के हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर इंद्रप्रस्थ टॉवर के पास भी फुटपाथ पर बड़ा यूनिपोल लगा दिया गया।
तीन दिन पहले भी जंजीरवाला चौराहे और लैंटर्न चौराहे पर लगाए गए यूनिपोल को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम के आला अधिकारियों को शिकायतें की गई थीं। फुटपाथों पर लगाए गए यूनिपोल के कारण वहां दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बताया जा रहा है, जबकि यूनिपोल लगा रही कंपनी के अधिकारियों ने कल महापौर से चर्चा कर दावा किया कि उन्होंने इसके लिए सभी प्रकार की अनुमतियां ली हैं।
आज सुबह निगम की रिमूवल टीम लैंटर्न चौराहे पर पहुंची, जहां यूनिपोल का कुछ हिस्सा हटाने की कार्रवाई की गई। उसके बाद टीम लौट गई। पूरा यूनिपोल पूर्व के समान लगा हुआ नजर आ रहा था। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ टॉवर के फुटपाथ पर भी कल शाम बड़ा यूनिपोल लगा दिया गया। अब इस मामले में क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ कई एमआईसी मेंबर भी विरोध कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved