इन्दौर। कल नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रसोमा चौराहा और खजराना क्षेत्र में मांस की कई दुकानों पर कार्रवाई की और कई जगह नियम-कायदों के विरुद्ध दुकान संचालित करने पर 15 से ज्यादा जगह चालान बनाए। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि काले कांच और पर्दे नहीं लगाए गए तो अब दुकानें सील कर दी जाएंगी।
पिछले 15 दिनों से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और मांस इकाई अलग-अलग स्थानों पर जाकर कार्रवाई कर रही है। कुछ जगह तालाबंदी भी की गई थी, क्योंकि वहां चेतावनी के बावजूद खुले में मांस की बिक्री की जा रही थी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल रसोमा चौराहा क्षेत्र में संचालित कई मटन, चिकन की दुकानों पर काले कांच और पर्दे नहीं थे। इसके साथ ही वहां आसपास के हिस्से में गंदगी भी पड़ी थी, जिस पर साढ़े सात हजार के चालान बनाए गए। इसके बाद टीम खजराना क्षेत्र में पहुंची, जहां कई दिनों से खुले में मांस की बिक्री की जा रही थी, वहां भी स्पाट फाइन करने के साथ-साथ निगम अफसरों ने समझाइश के साथ-साथ चेतावनी भी दी कि टीम फिर क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंचेगी और इस दौरान यही स्थिति मिली तो दुकानें सील कर दी जाएंगी।
कल कृष्णपुरा से रीगल तक निगम की मुहिम, दो ट्रक माल जब्त
इन्दौर। कल नगर निगम की टीम ने कृष्णपुरा, मृगनयनी से रीगल सिनेमा तक एमजी रोड के इलाकों में कार्रवाई करते हुए सड़कों पर सामान फैलाने वाले दुकानदारों से लेकर कब्जे करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई की और दो ट्रक माल जब्त किया। कल जिंसी और भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कार्रवाई होना थी, लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के कारण मामला उलझन में पड़ गया। इसके बाद निगम अधिकारियों के निर्देश पर रिमूवल टीम ने पुराने एमजी रोड थाने से लेकर रीगल तक सड़कों का कबाड़ा करने वाले दुकानदारों की खैर खबर ली। एमजी रोड, जेलरोड और रामप्याऊ से लेकर शास्त्री ब्रिज तक के हिस्से में सड़क के दोनों छोर पर दुकानों के बाहर कब्जों को लेकर कार्रवाई की और वहां रखा सामान, पुतले, बोर्ड जब्त कर लिए गए। दो ट्रक सामान जब्त करने के दौरान निगमकर्मियों का कई व्यापारियों से विवाद भी हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved