img-fluid

परदेशीपुरा बस्ती में सूअर पालने के बाड़े पर निगम का धावा

September 21, 2022

  • तीन घंटे इंतजार के बाद पहुंचा अमला, महिलाएं घरों में डटीं, महिला पुलिस-बाउंसरों ने संभाला मैदान

इन्दौर। आज सुबह परदेशीपुरा की एक बस्ती में सूअर पालने के बाड़े को तोडऩे के लिए निगम अफसरों को खासी जद्दोजहद करना पड़ी। तीन घंटे के इंतजार के बाद भारी पुलिस बल के साथ निगम का अमला फौजपाटे के साथ क्षेत्र में पहुंचा तो सबसे पहले वहां अफसरों के सामने महिलाएं आकर खड़ी हो गर्इं। बाद में वे तोड़े जाने वाले घरों और बाड़ों के आसपास केे हिस्सों में बैठ गई, उन्हें बमुश्किल महिला पुलिस और बाउंसरों की मदद से हटाया जा सका।

निगम ने वहां मकान और बाड़े तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। आज सुबह आठ बजे नगर निगम का भारी भरकम अमला परदेशीपुरा थाने पर पहुंच गया था। वहां अफसरों को जानकारी लगी कि सूअर पालक योगेश गोहर के घर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। इस पर वहां अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई दिक्कत ना हो। तीन घंटे के इंतजार के बाद कार्रवाई शुरू की गई, जिसके लिए महिला पुलिस और बाउंसरों को भी जद्दोजहद करना पड़ी।


टीम को देखते ही महिलाओं ने शुरू किया विलाप
परदेशीपुरा क्षेत्र की बस्ती में जैसे ही नगर निगम का भारी भरकम अमला पहुंचा तो वहां महिलाओं की टीम जमा हो गई और उन्होंने अफसरों से कहा कि उनके यहां किसी प्रकार के सूअर अथवा अन्य पशु का बाड़ा नहीं है और वे वहां कार्रवाई का विरोध करने लगी। महिला पुलिस और निगम की महिला बाउंसरों ने महिलाओं को घरों से बमुश्किल बाहर निकला, क्योंकि वे घरों के अंदर बैठ गई थीं और वहां से हटने को तैयार नहीं थी।

बाड़े के साथ दो मंजिला मकान का हिस्सा भी ढहाएंगे
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां पीछे के छोर पर खुला मैदान है, जहां सूअर पालन किया जाता था और आगे परिवार का मकान है, जहां पर गोहर परिवार के कई सदस्य रहते हैं। अफसरों के मुताबिक बाड़े के साथ-साथ मकान के हिस्से भी ढहाए जाएंगे। गोहर के मकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना के बाद नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी अलर्ट थे, इसी के चलते वहां क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान आसपास की सडक़ों से आवागमन बंद कर दिया गया था।

Share:

दिवाली पर बदरी विशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं PM मोदी, दे सकते हैं ये सौगात

Wed Sep 21 , 2022
चमोली: देश के प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर बद्रीनाथ धाम आ सकते हैं, जहां वे भगवान बद्री विशाल के दर्शन के साथ ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम में बाईपास सड़क, बदरीश झील और शेषनेत्र झील का लोकार्पण भी कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved