• img-fluid

    करणावत रेस्टोरेंट और पान की दुकान पर निगम ने जड़े ताले

  • October 30, 2021

    इन्दौर। निगम (Corporation) की टीमें शहरभर में लगातार कार्रवाई कर रही है और एमआर-10 (MR-10) पर करणावत रेस्टोरेन्ट (Karanawat Restaurant) और पान की दुकान को कल सीज कर दिया गया। वहां आवासीय की अनुमति के स्थान पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
    कई स्थानों पर संपत्ति कर और कचरा प्रबंधन शुल्क (Waste Management Fee) की राशि बकाया होने पर व्यावसायिक क्षेत्रों (Commercial Areas) में निगम राजस्व विभाग (Corporation Revenue Department) का अमला मुहिम चला रहा है। पिछले दिनों राजबाड़ा (Rajbara) से लेकर कई अन्य बाजारों में करीब 40 से ज्यादा दुकानों पर राशि बकाया होने के चलते अब तक ताले लगाने की कार्रवाई हो चुकी है। राजस्व अधिकारियों (Revenue Officers) के मुताबिक बकाया संपत्ति कर के साथ-साथ कई स्थानों पर आवासीय की अनुमति लेकर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कल निगम टीम ने एमआर-10 (MR-10) स्थित अरोरा परिवार का परिसर किराए पर लेकर वहां रेस्टोरेन्ट संचालित करने और पान की दुकान संचालित करने के मामले में कार्रवाई कर दोनों स्थानों पर ताले लगा दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि वहां आवासीय के मान से स्वीकृति दी गई थी और करणावत संस्थान किराए से लेकर पूरा व्यावसायिक क्षेत्र खोल लिया था।


    Share:

    फर्जी पत्रकारों पर नहीं लगी लगाम, आरटीओ कार्यालय में बाबू से मारपीट

    Sat Oct 30 , 2021
    ट्रायल ट्रैक का ले रहा था फोटो, मना करने पर किया विवाद, प्रकरण दर्ज इंदौर।  नायता मुंडला (Naita Mundla) स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office) में कल एक फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) ने आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में पदस्थ एक बाबू की पिटाई कर दी और शासकीय कार्य में बाधा डाली। बाबू ने उक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved