img-fluid

कबाड़ा वाहन दौड़ाने में भी निगम नंबर वन पर

February 28, 2023

  • कबाड़ होंगे 15 साल पुराने वाहन, कई सरकारी विभागों में सर्वाधिक पुराने वाहन
  • सर्वाधिक 172 वाहन 15 साल से ज्यादा समयावधि के, इन वाहनों को हटाया तो सीएनजी वाहन ही खरीदेंगे

इंदौर (Indore)। पहले दौर में सरकारी विभागों (government departments) से 15 साल से अधिक समयावधि के सरकारी वाहनों को बाहर करने की तैयारी चल रही है और इसके लिए तमाम विभाग (All the departments) अपने-अपने खटारा वाहनों की सूची बनाने में जुटे हैं। नगर निगम (Municipal council) में ऐसे सर्वाधिक वाहन हैं, जो 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनको सडक़ों पर बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। इनमें कई पुरानी जीपें, डंपर, कचरा गाडिय़ां, लोडिंग वाहन आदि शामिल हैं। अब निगम इन वाहनों को शासन के निर्देश पर हटाता है तो बदले में सीएनजी वाहन ही खरीदेंगे।

कुछ महीनों पहले राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टोरेट के कई विभागों से लेकर पंचायत, नगर निगम और कई अन्य विभागों में 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को हटाने के लिए उनकी सूची बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें वन विभाग और कलेक्टोरेट के कुछ कार्यालयों के सर्वाधिक पुराने वाहन हैं। कुछ वाहन कलेक्टोरेट के पुराने परिसर के आसपास ही जंग खा रहे हैं तो नगर निगम में भी खटारा वाहनों की कमी नहीं है। नगर निगम वर्कशाप विभाग ने खटारा वाहनों के साथ-साथ 15 साल समयावधि पूरी कर चुके वाहनों की सूची बनाई तो उसमें 172 वाहन निकले। अब इसका प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को भेजा गया है और वहीं से दिशा निर्देश मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा डंपर और टैंकर हैं खटारा, उन्हें भी दौड़ा रहे हैं
नगर निगम वर्कशाप विभाग में करीब 50 से ज्यादा डंपर और खटारा टैंकर हैं, जो पानी बांटने से लेकर कचरा उठाने के कार्यों में अभी भी लगे हैं। हालांकि निगम द्वारा बड़े पैमाने पर नए डंपर और कचरा उठाने के वाहन खरीदे गये हैं, लेकिन आवश्यकता के चलते पुराने वाहनों को भी कार्यों में लगाया जा रहा है, ताकि कार्य प्रभावित ना हो।

अब बड़ी संख्या में सीएनजी वाहन खरीदेंगे
नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग के प्रभारी जीतू यादव का इस मामले में कहना है कि वर्षों पुराने वाहनों के मामले में शासन के निर्देश पर सूची बनाई गई है और उस पर आने वाले दिनों में निर्णय लिया जाएगा। निगम ने हाल ही में 40 करोड़ से ज्यादा के अलग-अलग अत्याधुनिक वाहन खरीदे थे। पुराने वाहन हटाए जाने के बाद निगम नए सीएनजी वाहन खरीदने की तैयारी में है और इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे हैं।

1964 से लेकर 1990 तक के वाहन दौड़ रहे हैं
निगम द्वारा बनाई गई पुराने वाहनों की सूची के अनुसार पुराने ट्रक नंबर एमपीएफ-6762, एमपीएफ-7196,. एमपीएफ-7622, एमपीएम- 3794, एमपीआई-3584, एमपीआई-3780, सीपीई-9250, सीपीई-9177, सीपीई-9228 के अलावा टैंकर एमपी09-के-4984, एमपी09-के-1906, एमपी09-डी-1948, सीआईएफ-9890, एमकेओ-9450, एमकेओ-9139, एमकेओ-9140 (सर्वाधिक पुराने टैंकर) है। इनमें मारूति वैन, डंपर, हाइड्रोलेकि प्लेटफार्म, एम्बेसेडर, जीप, ट्रेम्पो ट्रैक्स, क्रेन आदि है।

Share:

होली पर पहली बार दी महू-इंदौर-पटना स्पेशल, पर समय ठीक नहीं

Tue Feb 28 , 2023
देवास-मक्सी लाइन को मिली पहली स्पेशल ट्रेन इंदौर (Indore)। पश्चिम रेलवे (Western Railway) पहली बार होली (Holi 2023) पर महू (डॉ. आंबेडकर नगर)-इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन (special train) चलाएगा। यह ट्रेन महू व इंदौर से 3, 10 और 17 मार्च और पटना से 4, 11 और 18 मार्च को चलेगी। स्पेशल किराया वाली यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved