• img-fluid

    इंदौर में देर रात निगम अधिकारियों ने पकड़ा प्लास्टिक डिस्पोजल से भरा ट्रक, एक लाख का जुर्माना लगाया

  • August 23, 2023

    निगम द्वारा देर रात 2 टन से अधिक प्रतिबंध डिस्पोजल से भरा ट्रक पकड़ा

    प्रतिबंधित डिस्पोजल से भरा ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड में किया जब्त और किया 1 लाख का किया स्पॉट फाइन

    इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam)द्वारा अमानक पॉलिथीन और प्रतिबंधित डिस्पोजल के उपयोग को लेकर लगातार कार्रवाई की जाती रही है, मगर फिर भी चोरी-छिपे शहर में माल सप्लाय किया जा रहा है। कल रात दूधिया से दो टन से ज्यादा प्रतिबंधित डिस्पोजल से भरा ट्रक जैसे ही इन्दौर लाया गया, निगम की टीम ने चौकसी करते हुए ट्रक पकड़ लिया। इस मामले में एक लाख रुपए का स्पाट फाइन किया गया है और पूरे मामले की पड़ताल भी की जा रही है।


    महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava and Commissioner Harshika Singh) ने पिछले दिनों निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अमानक पॉलिथीन थैलियों की खपत रोकने और ऐसे मामलों में कडी कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए थे। उसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई करते हुए ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं। कल निगम की टीम को सूचना मिली कि दूधिया से देर रात को एक ट्रक में प्रतिबंधित डिस्पोजल भरकर शहर के कुछ गोदामों पर खाली करने के लिए रवाना किया गया है। इस पर देवास नाका से लेकर शहर के कई अन्य क्षेत्रों में टीमें निगरानी पर डटी रही। ट्रक नंबर के आधार पर एक स्थान पर उसे रोका गया और अधिकारी सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड ट्रक लेकर पहुंचे, जहां ट्रक में दो टन से अधिक डिस्पोजल, ग्लास, प्लेट और अन्य कई सामग्री के बाक्स रखे हुए थे, जो आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में बिक्री के लिए लाए जा रहे थे।

    सख्ती के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया सामान भेजने वाले का नाम
    निगम टीम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ट्रक ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की तो वह पहले बहाने बनाता रहा। फिर बाद में उसने सामान बुलवाने वाले विशाल लालवानी निवासी महालक्ष्मीनगर का नाम बताया। इसके बाद निगम की टीम ने ड्राइवर द्वारा दिए गए नंबर पर फोन लगाकर मौके पर बुलवाया गया और एक लाख रुपए का स्पाट फाइन किया गया।

    Share:

    बंगाल में 200 करोड़ा अवैध संपत्ति जब्‍त, ED ने कंपनी के डायरेक्टर को किया अरेस्ट

    Wed Aug 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । ईडी (ED) ने आरोप लगाया कि यूआरओ (uro) समूह की कंपनियों (companies) ने एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से भारी भरकम रिटर्न (full return) का वादा कर निवेशकों से 200 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए हैं. ईडी की जांच से पता चला है कि अपराध (Crime) की आय का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved