• img-fluid

    निगम की बैठकें होटलों में, 4 करोड़ खर्च के बाद भी नहीं बना परिषद भवन जनहित याचिका लगाई

  • August 10, 2021


    इन्दौर। पिछले पांच सालों से नगर निगम (Municipal Corporation) का परिषद भवन (Council Building) अधूरा ही पड़ा है। इसके चलते निगम (Corporation) की तमाम बैठकें होटलों में हुईं, जिस पर 4 करोड़ का खर्च आया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है।


    नगर निगम (Municipal Corporation) के नवीन परिषद भवन (Council Building) का निर्माण कार्य चार वर्षों से विलंब में चल रहा है और करोड़ों रुपए इस पर खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इस मामले में पूर्व में भी कांग्रेस (congress) पार्षद दल ने तमाम अधिकारियों को ज्ञापन देकर परिषद भवन का काम जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम (Fauzia Sheikh Alim) ने मामले को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका (Public Interest Litigation) दायर की है और परिषद भवन के निर्माण में हो रहे विलंब और जनता की गाड़ी कमाई के 4 करोड़ रुपए होटलों (Hotels) में बैठकों (Meetings) में खर्च करने के मामले पर सवाल उठाया है। परिषद भवन की कई मंजिलें बनकर तो तैयार हैं, लेकिन उनमें आंतरिक और बाहरी कार्य शेष रहने के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है। इसी के चलते निगम ने कुछ वर्षों पूर्व अधूरे निर्माण कार्य के बीच कई विभागों को वहां शिफ्ट (Shift) कर दिया था। अभी परिषद कक्ष से लेकर बैठक हॉल और काफी काम होना बाकी है।

    Share:

    Gold-Silver Price Today: 2 दिनों में 1700 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या है 10 ग्राम का भाव?

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली: पिछले हफ्ते 2 अगस्त को MCX पर पर सोना अक्टूबर वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, इसके बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को सोना वायदा 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज ये 200 रुपये की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved