img-fluid

निगम जुटा नदी-नालों की सफाई में…रातभर फंसा कचरा निकाला

August 23, 2020


– सुबह से अलग-अलग झोनलों की टीमें फिर सक्रिय हुई
इन्दौर। नगर निगम ने जलस्तर कम होने के बाद शहरभर के नदी-नालों की सफाई का अभियान फिर शुरू करा दिया है। नालों में बहाव के बाद आसपास फैला कचरा और बहकर आया सामान हटाया जा रहा है। यह अभियान आज अलग-अलग झोनलों के कर्मचारियों की टीमों द्वारा चलाया गया। इनमें हरसिद्धि, छत्रीबाग, माणिकबाग, लालबाग, चंद्रभागा, रामबाग आदि क्षेत्रों में सफाई के काम सुबह से ही शुरू कर दिए गए थे। साथ ही कचरा निकालने का कार्य भी जारी था।
कल छत्रीबाग, मच्छी बाजार से लेकर खान नदी के हिस्सों वाले क्षेत्रों में जलस्तर बढऩे के बाद कई स्थानों पर पुलों के ऊपर से पानी जा रहा था, जबकि हरसिद्धि और रामबाग पर पुल के मुहानों तक पानी पहुंच गया था। निगम की टीमों ने सभी पुलों के आसपास कर्मचारी तैनात कर दिए थे। निगमायुक्त के निर्देश पर आज सुबह सभी 19 झोनलों में अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नदी-नालों में सफाई अभियान चलाया और कर्मचारियों और संसाधनों की मदद से नालों से बहकर आया कचरा हटाना शुरू किया। कई जगह जलस्तर कम होने के बाद शाम को भी नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आज दिनभर सभी नालों के आसपास के किनारों पर सफाई का काम जारी रहेगा और वहां से निकला कचरा डम्परों में भरवाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाएगा।

– लगातार मूसलाधार बारिश थमते ही लोगों ने घरों से आज मलबा और गंदगी हटाई और सफाई करते नजर आए।

– कुलकर्णी भट्टा में बारिश के कारण पुल की रैलिंग टूट गई और पानी के बहाव में बह गई।

– सिरपुर तालाब ओवरफ्लो होकर कल से बहना शुरू हुआ तो आज सुबह तक बहता नजर आया, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया।

– मलिन बस्तियों में आज लोग पीने के पानी के लिए तरस गए और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे।

– रामबाग पुल ओवरफ्लो हुआ तो लोग इसे देखने के लिए भारी संख्या में एकत्रित होने लगे और मुस्लिम महिलाएं खड़े होकर सैल्फी खिंचाती नजर आई।

– बारिश थमते ही शहर के कई क्षेत्रों में लोग पहुंचकर सैल्फी लेते दिखाई दिए। आज लॉकडाउन होने के कारण भी कई लोग परिवार के इन क्षेत्रों में देखे गए।

– निगम का अमला सुबह से ही चाकचौबंद होकर बचाव कार्य में जुटा नजर आया।

– सौलंकी नगर में 70 परिवारंो को नगर सुरक्षा समिति और पुलिस ने मिलकर पानी में फंसे लोगों को निकाला।

– छुटभैये नेता भी हुए सक्रिय, पानी भरने की शिकायत मिलते ही वे लोग सक्रिय हो गए, जो पार्षद की दावेदारी पर नजर जमाए बैठे है।

– छोटी खजरानी में पुलिस ने खाने के पैकेट बंटवाए तो कुछ बाहरी लोग भी भोजन के पैकेट लेने
आ पहुंचे।

– पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घरों में पानी भरने व खान नदी में जलस्तर बढऩे के बाद सतर्क हो गए थे और रात तक व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

– पानी भरने की लगातार शिकायत मिलने के बाद निगम कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी परेशान हुए।

Share:

जलस्तर कम होते ही बस्तियों और कॉलोनियों में लौटे लोग

Sun Aug 23 , 2020
– निगम ने कल दोपहर से लेकर देर रात तक 15 हजार भोजन पैकेट बंटवाए, स्कूल और धर्मशालाओं में अभी भी कुछ लोग रुके हैं इंदौर। बारिश से नदी-नालों में आए उफान के चलते शहर की कई बस्तियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों से लोगों को शिफ्ट कराकर धर्मशालाओं और स्कूल परिसर में रखा गया था, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved