img-fluid

शिवाजी मार्केट के 126 दुकानदारों को निगम ने दिए शिफ्टिंग के नोटिस, हाईकोर्ट में केविएट भी लगाई

January 15, 2024

  • अधिकांश दुकानदारों ने कागजात भी जमा कराए, अब खुलेगी लाटरी

इंदौर। शिवाजी मार्केट की वर्षों पुरानी 126 दुकानों को तोडऩे की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम ने वहां के दुकानदारों को शिफ्टिंग के नोटिस दिए हैं। साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी मालिकी हक के कागजात भी निगम में जमा करा दिए हैं। कोई दुकानदार हाईकोर्ट में मामला दायर करे, इससे पहले निगम ने केविएट दायर कर दी है।

पिछले कई दिनों से शिवाजी मार्केट की दुकानों की शिफ्टिंग का मामला अटका हुआ है, जबकि वहां के दुकानदारों के लिए नंदलालपुरा सब्जी मंडी के समीप करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया व्यावसायिक काम्प्लेक्स डेढ़ से दो वर्षों से बनकर तैयार है। पूर्व में कई दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन निगम अधिकारियों ने उन्हें नए मार्केट का दौरा कराया तो वे वहां शिफ्टिंग के लिए तैयार हो गए। कई दुकानें वर्षों पहले कई अन्य लोगों को बेच दी गई थी, जिसके चलते मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थिति बनती रही और निगम ने इसका भी निराकरण कर दिया है।


अंतिम दौर में निगम ने सभी दुकानदारों को शिफ्टिंग के नोटिस भेज दिए हैं और साथ ही आने वाले दिनो में सभी दुकानदारों की मौजूदगी में लाटरी पद्धति से दुकानें आवंटित की जाएंगी। मामले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में केविएट भी दायर कर दी है। नगर निगम दुकानों की शिफ्टिंग कराने के बाद वहां वर्षों पुरानी दुकानों को तोडऩे का अभियान शुरू करेगा। उसके साथ ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कई कार्य कराए जाएंगे। पूरे क्षेत्र में हरियाली फैलाने के साथ-साथ नदी के किनारों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के अलावा रंग-बिरंगे पौधे लगाए जाएंगे।

Share:

Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ, सेंसेक्स 73000, तो निफ्टी 22000 के पार

Mon Jan 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। एक ओर जहां पूरे देश में सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार को निवेशकों (investors)की जेब गर्म कर दी है. मार्केट ओपन (market open)होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved