• img-fluid

    30 फीट चौड़े पुल को बनाने के लिए निगम ने 5 माह का टारगेट दिया

  • October 20, 2021

    इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा तमाम मशक्कत के बाद आखिर भानगढ़ पुल (Bhangarh Bridge) का काम शुरू कर दिया। पिछले दो दिनों में जर्जर हो रहे पुल को पूरी तरह ढहा दिया गया है और अब दो से तीन दिनों तक मलबा हटाने का काम तेजी से चलेगा। साइड क्लीयर (Side Clear) होते ही पुल निमाण के लिए पिलर बनाने के काम पहले दौर में शुरू होंगे।
    भानगढ़ पुल (Bhangarh Bridge) को लेकर चार माह पहले ही निगम ने टेंडर फायनल कर दिये थे और काम शुरू कराने की तैयारी थी, लेकिन उस दौरान रहवासियों ने बारिश के दौरान पुल को लेकर आपत्ति ली थी कि बारिश में रहवासियों का आवागमन प्रभावित होगा। इसी के चलते निगम ने उस दौरान काम शुरू नहीं कराया था। अब निगम (Corporation) ने वहां काम शुरू कराया है। पिछले दो दिनों से पुल का जर्जर हिस्सा पूरी तरह ढहा दिया गया है और अब मलबा समेटने कीतैयारी चल रही है। नगर निगम (Municipal council) अधिकारी अनूप गोयल (Anoop Goyal) के मुताबिक नया पुल 30 फीट चौड़ा और 200 मीटर लंबा बनाया जाएगा, ताकि भविष्य के मान से वहां आवागमन में कोई दिक्कत ना हो। मलबा हटाने की कार्रवाई पूरी होते ही वहां पिलर बनाने का काम शुरू होगा। करीब एक से दो माह तक स्ट्रक्चर बनाने का काम चलेगा और उसके बाद अन्य काम शुरू कराए जाएंगे। वहां काम कर रही फर्म को निगम ने पांच माह का टारगेट दिया है, ताकि समयावधि में पुल पूरा हो सके। उक्त पुल को बंद करने के साथ-साथ निगम ने कई वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए है, जहां से क्षेत्र के रहवासी आवागमन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले वैकल्पिक मार्ग को लेकर निगम अफसर और रहवासी आमने-सामने हो गए थे।

    अब कुलकर्णी भट्टा में बन रही है विशाल रिटर्निंग वाल
    दूसरी ओर निगम द्वारा कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) के शेष बचे काम को तेजी से पूरा कराया जा रहा है, ताकि पुल शुरू किया जा सके। कुछ दिनों पहले ही वहां रहने वले कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत अलग-अलग मल्टियों में फ्लैट आवंटित (Alot) कर दिए गए थे और उनकी शिफ्टिंग कराने के बाद बाधक हिस्सों को तोड़ दिया गया था। अफसरों का कहना है कि पुल से संबंधित अधिकांश कार्य अंतिम चरण में है और अब वहां नाले किनारे के हिस्से में विशालकाय रिटर्निंग वाल बनाने का काम चल रहा है। यह कार्य कई हिस्सों में होना है, इसलिए इसके कारण भी पुल के कार्य में थोड़ा विलंब होगा, वहीं सर्विस रोड से लेकर कई अन्य कार्य भी तेजी से पूरे कराए जा रहे हैें।


    Share:

    अशांत कश्मीर से भाजपा की रणनीति को भी नुकसान, पांचों चुनावी राज्यों में अब नहीं कर पाएगी ये दावा

    Wed Oct 20 , 2021
    डेस्क। कश्मीर (Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के विवादित अंशों की समाप्ति को केंद्र सरकार (central government) अपनी एतिहासिक उपलब्धि बताती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अनेक अवसरों पर इसे इतिहास की ‘गलती’ सुधारना करार देते रहे हैं। इन नेताओं का दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved