कूलर के अलावा पीने के पानी की व्यवस्था… सोशल डिस्टेंसिंग का भी करवा रहे हैं पालन
इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) मुख्यालय पर ही अभी कल और आज 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। कल पहले दिन मात्र 97 ने वैक्सीन (Vaccine) लगवाई और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) का निरीक्षण किया और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके निर्देश अधिकारियों को दिए। पंखे, कूलर, पीने के पानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जाएगा। इसी तरह निगम मुख्यालय के अलावा झोन क्र. 3 और 12 में भी वैक्सीन के दूसरे डोज के सेंटर शुरू किए हैं। वहां भी निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई।
आयुक्त श्रीमती पाल (Pratibha Pal) द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान सेंटर में आने वाले व्यक्तियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु सेंटर परिसर में स्टीकर लगाने की भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर आने वाले नागरिक गर्मी से परेशान ना हो इस हेतु सेंटर पर लगाए गए पंखे एवं कूलर की संख्या को बढ़ाते हुए अतिरिक्त कूलर लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मेरे परिवार में माता पिता को पूर्व में वैक्सीन (Vaccine) लग गई है। परिवार के शेष सदस्यों को भी वैक्सीन लग गई है हमारा पूरा परिवार अब सुरक्षित है। आयुक्त द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने हेतु बनाए गए निगम मुख्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) के निरीक्षण के दौरान आने वाले नागरिकों से भी चर्चा की गई। इस पर वैक्सीन (Vaccine) लगाने आए एक व्यक्ति ने बताया कि पूर्व में 45 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए जो वैक्सीन (Vaccine) शिविर लगे थे उसमें मेरे माता पिता को वैक्सीन के दोनों डोस लग चुके हैं आज 18 वर्षों से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगना शुरू हुई है जिस क्रम में आज मैंने और अपनी पत्नी ने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा लिए, इसके साथ ही वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने के पश्चात हमारा पूरा परिवार संक्रमण से सुरक्षित हो जाएगा। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नगर निगम मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीनेशन की दूसरे डोस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved