• img-fluid

    जनवरी में ही निगम चुनाव तय

  • December 06, 2020

     

    • चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा में अगर देरी की तो नए सिरे से बनाना पड़ेगी मतदाता सूची
    • महापौर आरक्षण के बाद घोषणा

    इन्दौर। महापौर का आरक्षण 9 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित किया गया है। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है और मतदाता सूचियां भी तैयार हैं। लिहाजा जनवरी में निगम के चुनाव तय हैं, जिसकी घोषणा महापौर आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद, यानी 10 दिसम्बर के बाद कभी भी की जा सकती है। इसके पीछे मजबूरी यह भी है कि अगर दिसम्बर में चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं कराई तो फिर जनवरी के आधार पर नए सिरे से मतदाता सूची तैयार करना पड़ेगी।
    इन्दौर नगर निगम में ही चुनी हुई परिषद का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो गया था। तब से प्रशासक काल चल रहा है। पहले कोरोना, उसके बाद उपचुनाव के चलते इन्दौर सहित प्रदेशभर के नगरीय निकायों के चुनाव आगे बढ़ गए, मगर अब जनवरी में नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाना तय है, जिसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी कर ली है। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है और अब 9 दिसम्बर को भोपाल में महापौर पद का आरक्षण रखा है। इसके बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। निगम के चुनाव जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर ही कराए जाएंगे, जिसके चलते दिसम्बर में ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू करना पड़ेगी, अन्यथा फिर नए सिरे से मतदाता सूची बनवाना होगी। इन्दौर में सभी 85 वार्डों की मतदाता सूची भी तैयार है और पिछले दिनों वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया भी करवाई जा चुकी है।

    Share:

    LG K42 और LG K52 स्‍मार्टफोन इन फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकतें हैं लांच

    Sun Dec 6 , 2020
    LG K42 और LG K52 स्‍मार्टफोन्‍स को कथित तौर पर भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर LM-K420YMW और LM-K520YMW के साथ लिस्ट किए गए दोनों फोन क्रमशः LG K42 और LG K52 माने जा रहे हैं। उम्‍मीद है कि यह एलजी के दो स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द ही लॉन्च हो सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved