img-fluid

निगम ने खोद डाली रामचंद्र नगर की नई सडक़

August 17, 2023

  • खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत के काम बंद पड़े हैं और फिर भी
  • आड़ा बाजार की सडक़ों के साथ-साथ सालवी बाखल और गली-मोहल्लों की सडक़ें भी कर दीं खस्ताहाल

इन्दौर (Indore)। नगर निगम में नई सडक़ों के निर्माण कार्य का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है, वहीं दूसरी ओर सडक़ों के मरम्मत के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए लगातार सडक़ों को खोदने का सिलसिला जारी है। मध्य क्षेत्र की कई सडक़ों का कबाड़ा करने के बाद अब रामचंद्र नगर और एयरपोर्ट क्षेत्र की कई कालोनियों की नई सडक़ें खोद दी गईं।

पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पहले जिन क्षेत्रों में ड्रेनेज और पानी की लाइनें संबंधित फर्मों द्वारा बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है, वहां मरम्मत के कार्य के बाद ही नई जगह काम शुरू कराया जाए, मगर इसके बावजूद पुरानी जगह पर सुधार कार्य नहीं हो रहे हैं और नई जगह फिर सडक़ें खोदी जा रही हैं। पिछले दिनों आड़ा बाजार, राजबाड़ा और जवाहर मार्ग के साथ-साथ हरसिद्धि, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सडक़ें खोदी गर्इ थीं।


लाइन बिछाने के काम पूरे होने के बाद सडक़ों की स्थिति बदतर है और बारिश के बाद लोग खासे परेशान हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से अब नए स्थानों पर ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए रामचंद्र नगर, एयरपोर्ट की कई कालोनियों के साथ-साथ सालवी बाखल, जवाहर मार्ग और आसपास की कई गलियों में सडक़ें खोदकर पटक दी गईं। कुछ जगह तो नई सडक़ें बनी थी और निगम अफसरों को अब लाइनें बिछाने की याद आई।

Share:

'अगर बृजभूषण सिंह के लोग चुनाव जीत गए तो महिला पहलवान...' बजरंग पूनिया को सता रहा डर?

Thu Aug 17 , 2023
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बहाने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) में सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करने के अपने वादे पर कायम रहना चाहिए और इस बात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved