कांग्रेसी पार्षद सडक़, पानी से लेकर सौंदर्यीकरणके नाम पर अपव्यय के मुद्दे उठाएंगे
इन्दौर। कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले निगम परिषद के पहले सम्मेलन को लेकर तमाम तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी पार्षद भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कई स्थानों पर हुए कार्यों के साथ वार्डों के मुद्दे इकट्ठे किए हैं, जिन पर कल हंगाम हो सकता है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी एमआईसी की बैठक में कई एमआईसी मेंबरों ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के सामने ही अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। अब कल निगम परिषद का सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे से होने जा रहा है। प्रवासी सम्मेलन को लेकर निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में करोड़ों खर्च कर सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं और अब कांग्रेसी पार्षद इसी को मुद्दा बनाकर कल परिषद सम्मेलन में जोरदार तरीके से अपनी बात रखेंगे। कई कांग्रेसी पार्षदों काक हना है कि वार्डों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं, वहीं कुछ क्षेत्रो को सजाने के लिए करोड़ों के टेंडर नियम कायदों को दरकिनार कर दे दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved