उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में चारधाम से लेकर हरसिद्धि मंदिर तक चाय, नाश्ता एवं स्वल्पाहार बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण किया हुआ है और इस वजह से सफाई नहीं हो पा रही है तथा पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। कल निगमायुक्त ने उक्त क्षेत्र में घूमकर दुकानदारों को हिदायत दी कि उनके द्वारा गंदगी फैलाई गई तो जुर्माना वसूला जाएगा। निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के दुकान व्यवसायियों से स्थल पर निरीक्षण करते हुए कहा कि आप सभी अपनी दुकानों के बाहर स्वच्छता बनाए रखेंगे, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करेंगे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए कांच के गिलास एवं स्टील के बर्तनों में लोगों को खाद्य सामग्री देंगे।
हरसिद्धि पाल की पार्किंग के बाहर ठेले और गुमटियों के माध्यम से दुकान संचालित की जा रही है जिसके कारण नालियों की सफाई नहीं हो रही थी, आयुक्त ने स्थल पर ही अतिक्रमण गैंग के प्रभारी को बुलाकर कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा फर्शियाँ लगाई जाकर नालियों को अवरुद्ध किया है ऐसे दुकानदारों की फर्श जब्त की जाए और उनसे चालान वसूला जाए। श्रावण मास में महाकाल क्षेत्र एवं रामघाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं का अत्यधिक आवागमन होता है। इस हेतु जगह-जगह डस्टबीन लगवाए जाएं और उन्हें समय से खाली करवाया जाकर सफाई एवं स्वच्छ रखी जाए। उन्होंने कहा कि डस्टबीन लगाए जाने से कचरा सड़कों पर ना फैलेगा और स्वच्छता भी बनी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved