• img-fluid

    निगम का दावा, बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ का 60 प्रतिशत काम पूरा

  • April 27, 2022

    इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) तक सडक़ (Road) का अब तक 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। कई छोटी-बड़ी बाधाओं के साथ-साथ धर्मस्थलों के हिस्से भी शिफ्ट किए जा रहे हैं। बारिश के चलते स्मार्ट सिटी ने ठेकेदारों को काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर संजय सेतु से चंद्रभागा की सडक़ बनकर तैयार है, लेकिन रिटर्निंग वॉल में बाधक बन रहे तीन मकानों के हिस्से और हटाए जाएंगे।


    कल शाम गोराकुंड क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य के दौरान नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई थी, जिसे आज सुधार लिया गया है और पूरे क्षेत्र में पानी सप्लाय किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि खुदाई कार्य के दौरान नर्मदा और ड्रेनेज लाइनों का ध्यान रखें। वहीं दूसरी ओर सडक़ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई हिस्सों में सडक़ बना दी गई है, जबकि खजूरी बाजार, गोराकुंड के बीच काम तेजी से चल रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब तक बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक की सडक़ का 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। बारिश के मद्देनजर ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश के पूर्व अधिकांश हिस्सों में काम पूरा हो सके। अफसरों की टीम वहां लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। इसी के चलते संजय सेतु चंद्रभागा तक रिवर साइड कॉरिडोर का काम भी अंतिम दौर में है। वहां सडक़ बनाई जा चुकी है और रिटर्निंग वॉल बनाने का काम आने वाले दिनों में शुरू होगा, जिसमें बाधक बन रहे तीन मकानों के हिस्सों को तोड़ा जाएगा।

    Share:

    रायसेनः ज्लेवर ने पत्नी-बेटों को जहर देकर की आत्महत्या

    Wed Apr 27 , 2022
    बाड़ी थाना पुलिस के अनुसार, नगर के वार्ड नम्बर आठ में रहने वाले 35 वर्षीय जितेंद्र सोनी का शव मंगलवार को फांसी पर लटका मिला। पत्नी रिंकी सोनी (32), बेटा वैष्णव सोनी (12) मृत पड़े मिले। छोटे बेटे कार्तिक सोनी (10) की सांसें चल रही थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved