• img-fluid

    निगम बॉण्ड को मिल गई सेबी की मंजूरी, 10 फरवरी को होगा जारी

  • February 03, 2023

    इंदौर (Indore)। अग्निबाण (Agniban) ने कल ही ये खुलासा किया था कि निगम के ग्रीन बॉण्ड (green bond) को सेबी की एक-दो दिन में अनुमति मिल जाएगी और कल शाम ही सेबी ने अंतिम अनुमति (last permission) निगम को दे दी और 10 फरवरी को 244 करोड़ का ग्रीन बॉण्ड निगम द्वारा जारी किया जा रहा है। इस बॉण्ड के जरिए जलूद में नर्मदा प्रोजेक्ट के लिए सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया जाएगा। 6 फरवरी को मुंबई में और फिर उसके अगले दिन 7 फरवरी को इंदौर में रोड शो के साथ निवेशकों के साथ चर्चा की जाएगी और 10 फरवरी से बॉण्ड सब्स्क्रिप्शन के लिए ओपन होकर 14 को क्लोज हो जाएगा।

    अभी केन्द्र सरकार ने नगरीय निकायों को अपने बजट में इस तरह के बॉण्ड वित्तीय व्यवस्थाओं के लिए जारी करने की अनुमति दे दी है। हालांकि इंदौर नगर निगम पूर्व में भी अमृत वन प्रोजेक्ट के लिए 140 करोड़ के बॉण्ड जारी कर चुका है और अब 244 करोड़ का ग्रीन बॉण्ड जारी किया जा रहा है, जिसके लिए कल ही सेबी ने अनुमति दी है। अब निगम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बॉण्ड के प्रचार-प्रसार में जुटेगा।


    आज से ही यह गतिविधि शुरू हो जाएगी, जो 9 फरवरी तक लगातार चलेगी। शनिवार और रविवार को भी मीडिया कवरेज के साथ निवेशकों से चर्चा की जाएगी और 6 फरवरी को मुंबई में रोड शो, पत्रकार वार्ता, निवेशकों से चर्चा के साथ वेबनॉर का आयोजन भी किया गया है। 7 फरवरी को इंदौर में रोड शो और निवेशकों से चर्चा और 8 और 9 फरवरी को सोशल मीडिया से लेकर अन्य मीडिया के माध्यम से बॉण्ड का प्रचार-प्रसार और 10 फरवरी को बॉण्ड ओपन किया जाएगा, ताकि आम जनता से लेकर वित्तीय संस्थाएं और निवेशक उसे खरीद सकें। अगले दो दिनों तक प्रचार-प्रसार की गतिविधियां चलती रहेंगी और फिर 14 फरवरी को बॉण्ड बंद होगा और फिर 22 फरवरी के बाद इसकी लिस्टिंग की जाएगी।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में 37 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, लेखा सहायक पेपर लीक मामला

    Fri Feb 3 , 2023
    श्रीनगर: वित्त विभाग के लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर में 37 स्थानों पर तलाशी ले रही है. सीबीआई सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले साल नवंबर में भी जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा आयोजित लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved