इन्दौर। कल कलेक्टर, निगम कमिश्नर और अफसरों के अमले ने सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) में लोगों को बेवजह सडक़ों पर घूमते और सब्जी मंडी (Vegetable Market) खुली रखने के मामले को लेकर सख्ती के निर्देश दिए थे, जिसके चलते आज सुबह से सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) की गलियों में निगम (Corporation) और प्रशासन (Administration) का फौजपाटा तैनात हो गया। बेवजह घूमने वाले 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया और कई को सेंट्रल जेल (Central Jail) और अस्थायी जेल (Temporary Jail) भेजा गया।
प्रशासन (Administration) और पुलिस द्वारा कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) के चलते शहर में अवैध रूप से दुकानें खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते पिछले दिनों 7 से ज्यादा किराना दुकानदारों के खिलाफ थानों में सीधे एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा सडक़ों पर फालतू घूमने वालों को भी बसों में भरकर अस्थायी जेल भेजा जा रहा है। कल कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) , पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अफसरों के साथ सिंधी कॉलोनी के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया तो वहां कई जगह लोग फालतू घूमते मिले, जिन्हें प्रशासनिक अफसरों ने फटकार लगाई थी। कई लोग सब्जियां लाते दिखे, जिसके चलते कलेक्टर मनीषसिंह ने निगम और पुलिस अफसरों को वहां सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। आज सुबह निगम रिमूवल विभाग की टीमों के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गईं और वहां सुबह से लेकर दोपहर दो शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की गई। इसके अलावा सिंधी कॉलोनी की सब्जी मंडी के दोनों छोर पर निगम की पीली जीपें तैनात कर दी गईं, ताकि लोग मंडी में ही प्रवेश न कर सकें। आज सुबह फालतू घूम रहे 20 से ज्यादा लोगों को पकडक़र सिटी बसों में सेंट्रल जेल व अस्थायी जेल भी भेजा गया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ निगम के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। पीली और पुलिस जीपों के माध्यम से दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही थी कि वे अपने संस्थान न खोलें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।
सिंधी कॉलोनी की मंडी खुली रहने के मामले में सुपरवाइजर पर गिरी गाज, होगा बर्खास्त
कल कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) का दौरा किया था तो उस दौरान वहां सब्जी मंडी (Vegetable Market) खुली पाई गई थी। इस पर उन्होंने निगम अधिकारियों के सामने खासी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद निगम अफसर हरकत में आए और क्षेत्र के सुपरवाइजर कमल कहार की इसमें गंभीर लापरवाही मानी गई। उपायुक्त लता अग्रवाल ने सुपरवाइजर को नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव निगम कमिश्नर से मंजूरी के लिए भेजा है। पूर्व में भी झोन के अधिकारियों को सिंधी कॉलोनी में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे और उस दौरान भी लापरवाहियां सामने आई थीं। सिंधी कॉलोनी में चोरी-छिपे दुकानें न केवल खुल रही थीं, बल्कि सडक़ों पर सब्जी मंडी भी बेखौफ चल रही थी। कल यह नजारा दौरे के दौरान कलेक्टर से लेकर कई प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved