img-fluid

फायर स्टेशनों के लिए निगम ने मांगी नजूल जमीनें

December 11, 2024

इंदौर। शासन स्तर पर नया फायर एक्ट लम्बित है। वहीं नगरीय निकायों के तहत फायर सिस्टम रहेगा। इंदौर में भी नए फायर स्टेशनों के निर्माण के लिए निगम ने नजूल जमीनों की मांग की है, जिसमें ग्राम बांक स्थित सरकारी जमीन के अलावा भौंरासला में भी फायर स्टेशन निर्माण के लिए जमीन की मांग की गई है। इसी तरह शहर के सभी अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के स्टेशन तो बनेंगे ही, वहीं बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए बड़ी मशीन खरीदने के साथ अन्य साधन-संसाधन भी लिए जाएंगे। इंदौर सहित प्रदेशभर में पिछले दिनों आगजनी की बड़ी घटनाएं हुईं, जिसमें फायर ब्रिगेड की मोहताजी सामने आई, क्योंकि विभाग के पास वर्तमान समय के हिसाब से साधन और संसाधन ही नहीं है। यहां तक कि इंदौर में ही ऊंची इमारतों के लिए आग बुझाने की जो विशेष मशीन यानी वाहन खरीदना था वही आज तक नहीं खरीदा जा सका।


अब इस हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म को खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह ने आगजनी की घटना के बाद शहरभर की इमारतों में फायर सेफ्टी के प्रबंधन सुनिश्चित करवाने का अभियान भी शुरू किया था। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भी फायर सेफ्टी एक्ट का ड्राफ्ट इसी शीतकालीन विधानसभा सत्र में रखकर मंजूर करेगी और 2025 से यह एक्ट लागू हो जाएगा, जिसमें बहुमंजिला इमारतों में पुख्ता फायर सेफ्टी सिस्टम होने के साथ ही अग्रिशमन प्रक्रिया में रुकावट डालने के खिलाफ भी सजा और जुर्माने के प्रावधान रहेंगे और बिल्डिंगों के निर्माण पर फायर सेफ्टी उपकरण यानी टैक्स लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की क्षमता बढ़ाएंगे और आपातकालीन स्थिति में किस तरह बेहतर सुविधाएं दी जा सकती है उसके प्रबंध होंगे। अग्रिशमन संचालनालय भी बनाने की योजना है, जिसमें पुलिस और फायर स्टेशनों के कर्मचारियों का विलय किया जाएगा। 400 करोड़ रुपए से अधिक का बजट फायर सेफ्टी के लिए तैयार किया गया है, जिसमें 300 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र सरकार से और 100 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। सभी जिलों में नए फायर स्टेशन भी खुलेंगे। किसी भी भवन का अधिग्रहण या उसे तोडऩे का अधिकार फायर सेफ्टी उल्लंघन के दौरान किए जाएंगे। दूसरी तरफ निगमायुक्त ने नजूल जमीनें फायर स्टेशनों के निर्माण के लिए आबंटन करनेके लिए मांगी है। ग्राम बांक की सर्वे नं. 187/1 की 15.880 हेक्टेयर जमीन में से 0.400 हेक्टेयर का आबंटन फायर स्टेशन के लिए और इसी तरह भौंरासला में भी सर्वे नं. 16 की 0.274 हेक्टेयर जमीन मांगी है।

Share:

मालवा-निमाड़ के 8 लाख बिजली उपभोक्ता नहीं करते एंड्राइड मोबाइल का उपयोग

Wed Dec 11 , 2024
इंदौर। बिजली (electricity) के कागज के बिल कंपनी (Bill Company) की ओर से वितरण करना बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन बिल (Online Bill) या मैसेज मोबाइल (Message Mobile) पर भेजे जाते हैं। इस पर बिल जमा करने की लिंक भी होती है। ज्यादातर उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर रहे हैं। इंदौर बिजली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved