img-fluid

बड़ा गणपति से टोरी कार्नर तक निगम और प्रशासन की मुहिम, 10 दुकानों के कब्जे हटाए, बनाए चालान

July 17, 2024

मेडिकल स्टोर पर लायसेंस नहीं बताने को लेकर चलता रहा विवाद

इंदौर। कल शाम को बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से टोरी कार्नर (Tori Corner) तक प्रशासन और नगर निगम (Corporation and administration’s) की टीम ने कब्जे (possession) हटाने की कार्रवाई के साथ कई दुकानों (shops) के चालान भी बनाए। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर (Medical Store) के कर्मचारी से लायसेंस को लेकर विवाद चलता रहा। करीब 11 हजार के आसपास के स्पाट फाइन किए गए।



एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल और रिमूवल टीम के विनीत तिवारी, भारत करोसिया और अन्य निगम कर्मचारियों की टीम ने बड़ा गणपति से कब्जे हटाने की कार्रवाई का अभियान शुरू किया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर दुकानों के कई कब्जे थे और ऐसे दुकानदारों के स्पाट फाइन भी किए गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक दुकानों का सामान बाहर तक फैलाकर रखा गया था और टीम को देखते ही कई दुकानदारों ने सामान हटाना शुरू कर दिया था। टोरी कार्नर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर के संचालक से निगमकर्मियों का विवाद हो गया था। मामला लायसेंस बताने तक पहुंच गया था। बाद में मल्हारगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने मामला संभाला। अधिकारियों के मुताबिक करीब 11 हजार के स्पाट फाइन किए गए। 10 दुकानदारों का सामान बाहर तक पड़ा था, जिसमें से कुछ सामान जब्त भी कर लिया गया। प्रशासन और निगम द्वारा शहर के अलग-अलग प्रमुख मार्गों पर ऐसी मुहिम फिर चलाई जाएगी।

Share:

मौसम विभाग ने जारी की इन्दौर में भारी बारिश की चेतावनी

Wed Jul 17 , 2024
कल भी थी भारी बारिश की चेतावनी, लेकिन हुई सिर्फ हल्की बूंदाबांदी इंदौर। शहर (Indore) में कल सुबह तेज बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग (weather department) ने दिन में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी (warning ) भी जारी की थी, लेकिन पूरे समय रुक-रुककर हल्की बारिश देखने को मिली। ऐसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved