बहुमंजिला इमारत के पीछे पुल के साथ-साथ नाले पर रिटर्निंग वॉल बिना अनुमति बना ली
इंदौर। बिजलपुर में एबी रोड पर स्थित आवासा टाउनशिप एक बार फिर विवादों में आई है। यहां बहुमंजिला इमारतों के पीछे स्थित नाले पर पहले तो अवैध रूप से पुल का निर्माण किया गया और फिर पीछे की जमीन पर भूखंड विकसित किए गए। यहां पर एक रिटर्निंग वॉल भी बिना निगम अनुमति बना ली, जिसके चलते कालोनी सेल ने नोटिस थमाया है और फिलहाल विकास अनुमति भी नहीं दी है। पूर्व में भी निगम अवैध बनाए पुल को तोडऩे की कार्रवाई कर चुका है, जिसे फिर से बना लिया गया। अभी कान्ह-सरस्वती नदी के चल रहे सफाई अभियान के चलते आयुक्त ने किनारों पर हुए निर्माणों को चिन्हित कर तोडऩे के निर्देश भी दिए हैं।
पूर्व में भी अग्निबाण ने अवासा टाउनशिप में हुई गड़बडिय़ों का खुलासा किया था। दरअसल नगर निगम बीते कई समय से कान्ह और सरस्वती नदी को स्वच्छ करने के साथ ही दोनों तरफ किनारों से लगे हुए अवैध निर्माणों को हटाने के दावे भी करता रहा है और पूर्व में कुछ कार्रवाई भी की गई। अभी निगमायुक्त प्रतिभा पाल लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है और नदी में मिलने वाले सभी आउटफॉल भी बंद करवाए गए हैं। इसी कड़ी में उन निर्माणों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो नाले की जमीन या किनारे पर काबिज हैं। बिजलपुर स्थित आवासा टाउनशिप को एक बार फिर निगम ने नोटिस थमाया है। कालोनी सेल के अधिकारियों का कहना है कि अभी 11 एकड़ पर विकास अनुमति से संंबंधित फाइल चल रही है, लेकिन जांच में पाया गया कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पीछे जो नाला है उस पर अवैध रूप से रिटर्निंग वॉल निर्मित कर ली है, जिसे हटाने के संबंध में नोटिस दिया गया है। अन्यथा निगम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगा। दरअसल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के पीछे नाले के बाद खुली जमीन है, जिस पर जाने के लिए बीच में पुल का निर्माण भी किया गया, जो कि राजस्व सहित निगम के मुताबिक अवैध रूप से निर्मित किया गया है। पूर्व में निगम ने पुल को तोडऩे की कार्रवाई भी की थी, मगर बाद में इसे फिर निर्मित कर लिया गया, ताकि एबी रोड से ही पीछे की कॉलोनी में जाने का रास्ता मिल सके। कुछ वर्ष पूर्व पीछे भूखंडीय कॉलोनी विकसित की गई और अब 11 एकड़ में और अनुमति का आवेदन निगम में लगाया गया है, जिसके चलते निगम ने अभी नोटिस जारी किया और फिलहाल अनुमति दी भी नहीं है। निगम के कॉलोनी सेल का कहना है कि पुल के साथ-साथ रिटर्निंग वॉल भी अवैध निर्मित की गई। बिजलपुर की जमीन पर निगम अधिकारियों ने आवासा कालोनी का स्थल निरीक्षण किया और कालोनी सेल के इंजीनियरों ने इस निरीक्षण के दौरान यह पाया कि कॉलोनाइजर ने मौके पर सरकारी जमीन पर स्थित नाले पर रिटर्निंग वॉलों का निर्माण अवैध रूप से कर लिया है और अगर कालनाइजर इसे नहीं हटाता है तो फिर निगम इसे ध्वस्त करते हुए वैधानिक कार्रवाई करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved