• img-fluid

    दुनिया में अबतक 1,077,507 मौतें

  • October 11, 2020

    वॉशिंगटन । दुनिया भर में दिन कोरोना का कहर और बढ़ता जा रहा है, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 37,470,751 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,077,507 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 28,115,866 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

    दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,945,505 मामले हैं, वहीं 219,282 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 5,089,842 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

    ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से 559 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को डेढ़ लाख को पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा जानकारी के अनुसार देश में अबतक 150,198 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,749 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पचास लाख 82 हजार 637 हो गई।
    ट्यूनीशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3137 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,259 हो गई है। बेल्जियम में 7,950 नए मामले और 24 नई मौतें हुई हैं। पाकिस्तान में 666 नए मामले और 12 नई मौतें हो गई हैं । बोलीविया में 237 नए मामले और 30 नई मौतें और मैक्सिको में 4,577 नए मामले और 135 नई मौतें हुई हैं।

    इसके अलावा रूस में 1,285,084 कुल संक्रमित व मौत संख्‍या 22,454 हो गई । कोलंबिया में अब तक 902,747 सामने आए हैं और 27,660 लोगों की मौत हुई है। ऐसे ही स्पेन केस- 890,367, मौत- 32,929, अर्जेंटीना केस- 883,882, मौत- 23,581, पेरू केस- 846,088, मौत- 33,223, फ्रांस मे अब तक कोरोना संक्रमित केस 718,873 की संख्‍या में सामने आ चुके हैं और मरनेवालों की संख्‍या 32,637 है।

    बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 7,053,806 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 108,371 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या 6,077,976 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 5,091,840 लोग संक्रमित हुए है और 150,236 लोगों की मौत हुई जबकि 4,453,722 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,285,084 लोग संक्रमित है और अबतक 22,454 लोगों की मौत हो चुकी है, 1,016,202 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

    वहीं, दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है ये देश अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन एवं इटली हैं। दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। इन चार देशों में 5.50 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, बताना होगा कि पूरी दुनिया में मौतों की कुल 50 फीसदी आबादी इन्‍हीं चार देशों की है।

    Share:

    French Open: केनिन को हराकर स्वितेक ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली पौलेंड की पहली महिला खिलाड़ी बनी

    Sun Oct 11 , 2020
    पेरिस। पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक ने इतिहास रच दिया है। स्वितेक फ्रेंच ओपन का महिला सिंगल इवेंट खिताब नाम करने वाली पौलेंड की पहली खिलाड़ी बनी हैं। स्वितेक ने फाइनल में आस्ट्रेलियन ओपन विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन को मात दी। पोलैंड की खिलाड़ी ने केनिन को सीधे सेटों में 6-4,6-1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved