• img-fluid

    Coronavirus : दुनिया में अबतक 1,002,383 मौतें

  • October 03, 2020


    वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 34,823,216 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,033,174 लोगों की मौत हो चुकी है।

    वहीं इस सब के बीच राहत की बात इतनी जरूर है कि 25,889,974 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,549,323 मामले हैं, वहीं 213,524 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,776,824 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

    अल्जीयिरा में शनिवार को कोरोना वायरस के 157 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,847 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस प्राण घातक विषाणु के कारण देश में आठ और मरीजों की मौत हुयी है और इसके बाद देश में इस महामारी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,749 हो गया है। वहीं 103 और लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 35, 385 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

    चिली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1839 नये मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,66, 590 हो गयी है। चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में इस समय कोरोना के 14, 116 सक्रिय मामले हैं, जबकि 4,39,607 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील है, विशेषकर सेंटियागो तथा अन्य उन क्षेत्रों के निवासियों से जहां से पाबंदिया हटा ली गई हैं।

    इसी तरह से बोलीविया में 503 नए मामले और 44 नई मौतें, दक्षिण कोरिया में 75 नए मामले और 4 नई मौतें और मेक्सिको में 4,775 नए मामले और 414 नई मौतें सामने आई हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुसरा देश भारत है भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 1069 लोगों की मौत हुई जबकि 79,476 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गई है जबकि कुल 1,00,842 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

    तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,882,231 लोग संक्रमित हुए है और 145,431 लोगों की मौत हुई जबकि 4,232,593 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,194,643 लोग संक्रमित है और अबतक 21,077 लोगों की मौत हो चुकी है, 970,296 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

    Share:

    प्रियंका चोपड़ा ने एक और उपलब्धि हासिल की, 'Unfinished' ने बनाया नया रिकॉर्ड

    Sat Oct 3 , 2020
    मुंबई। ग्लोबल आइकन एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी किताब ‘अनफिन‍िश्ड’ को रिलीज किया है। जहां फिल्मों की दुनिया में उन्होंने अपनी मुकम्मल पहचान बनाई वहीं लेखन जगत में भी वे पीछे नहीं रहीं। उनकी किताब ‘अनफिन‍िश्ड’ पिछले 12 घंटे में अमेरिका (यूएस) की बेस्ट सेलर बन गई है। एक्ट्रेस ने अपनी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved