शहर में एक बार फिर कोरोना की दहशत… 10 बजे बाजार बंदी को लेकर कारोबारियों की धडक़नें बढ़ीं
एक साथ 12 कैदी निकले, नंदानगर भी घेरे में, सांईकृपा, शिवदर्शन नगर में कोरोना की कतार
इन्दौर। कोरोना (Corona) का विस्फोट सेंट्रल जेल (Central Jail) पर हुआ है। यहां एक साथ 12 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए है, जिससे जेल प्रशासन ( Jail Administration) में हडकंप मचा हुआ है। वहीं शहर की बड़ी कालोनी नंदानगर (Nandanagar) में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है, यहां भी 12 लोग संक्रमित हुए हैं। क्षेत्र वार सूची के अनुसार 112 क्षेत्रों में कुल 256 संक्रमित मरीज मिले है।
सेंट्रल जेल में लगातार कैदी संक्रमित हो रहे है। पहले भी यहां 10 कैदी पॉजिटिव आए थे। इसके बाद 150 से अधिक को आईसोलेट कर दिया गया था। इसके बाद कल जारी सूची में 12 और कैदी कोरोना पॉजिटिव आए है। कैदियों में संक्रमण कैसे फैला यहीं सबसे बड़ा जांच का विषय है। कई कैदी पेशी पर बाहर जा रहे है, उनसे यह फैला या कोई बाहरी व्यक्ति संक्रमित था और वह जेल में आया है उससे संक्रमण फैला है। अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) यहां कैदियों की जांच करेगा। वहीं शहर की बड़ी कालोनियों में से एक नंदा नगर में भी कोरोना का कोहराम जारी है। यहां फिर 12 नए संक्रमित मरीज मिले है। नंदा नगर में कई दिनों से संक्रमित मिल रहे है। वहीं साई कृपा कालोनी में 10, शिव दर्शन नगर में 9 पॉजिटिव मरीज निकले है। इन कालोनियों में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में मरीज मिले है। वहीं नयापुरा, सूर्यदेव नगर, राजेंद्र नगर, पद्मावती कालोनी में 6-6 संक्रमित मिले है। सिलीकॉन सिटी में भी कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, यहां फिर 5 मरीज मिले है। वहीं बिचौली हप्सी में भई 5 सक्रमित मरीज मिले है। सुदामा नगर, क्लर्क कालोनी, साउथ तुकोगंज, गणेशपुरी कालोनी उमरिया में 4-4 नए संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। स्कीम नं. 71, परदेशीपुरा, वल्लभ नगर, काटजू कालोनी, न्यू पलासिया, चोइथराम चौराहा, राजाराम नगर, मां वैष्णव देवी नगर, तिरूपति नगर, नरीमन सिटी में तीन-तीन संक्रमित मिले है। मोती तबेला, विजय नगर सहित 25 क्षेत्रों में 2-2 तथा 63 क्षेत्रों में 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved