• img-fluid

    कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? इस राज्‍य में 5 दिन में 242 बच्चे संक्रमित

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) अब शांत हो गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जाएगा. इस बीच ऐसा लग रहा है कि देश में तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है. गुरुवार को देश में कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच बेंगलुरु में पिछले पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ये मामले बढ़ सकते हैं.

    विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी
    बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने कहा कि पिछले पांच दिनों में 19 वर्ष से कम उम्र के 242 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.


    इस बार बच्चों पर कहर ढाएगा कोरोना?
    आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले पांच दिनों में 9 साल से कम उम्र के 106 बच्चेऔर 9 से 19 साल के बीच के 136 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बच्चों के पॉजिटिव केस बढ़ सकते हैं.

    देश में कैसे हैं हालात, क्या कहते हैं ताजा आंकड़े?
    देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,77,706 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,987 हो गई. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 490 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है.

    गौरतलब है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

    Share:

    Indian Railways: बुक करने जा रहे हैं ट्रेन का टिकट, अब ये जानकारी देना भी है जरूरी, तभी होगी बुकिंग

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली: अगर आप ऑनलाइन की बजाय रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो टिकट बुकिंग में आपको परेशानी आ सकती है. भारतीय रेलवे ने आरक्षण काउंटर से टिकट बुक करते समय यात्रियों के लिए अपने गंतव्य का पता और पिन कोड दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved