• img-fluid

    टोक्यो ओलंपिक गेम्‍स पर कोरोना का साया, दर्शकों पर लग सकती है पूरी तरह से रोक

  • July 09, 2021

    टोक्‍यो। टोक्यो ओलंपिक गेम्‍स (Tokyo Olympic Games) से दर्शकों को दूर रखने की आशंका अब और मजबूत हो गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के मामलों में भारी इजाफे के बाद टोक्‍यो में नए सिरे आपातकाल की घोषणा (New state of emergency declared in Tokyo) की हो गई। बुधवार को टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए। यह 13 मई के बाद की सबसे बड़ी संख्या है। बीते 13 मई को यहां 1,010 मामले सामने आए थे।
    टोक्यो ओलंपिक खेलों के शुरू होने में अब दो हफ्ते ही बचे हैं। इसलिए यहां जानकारों का कहना है कि उन खेलों के दौरान स्टेडियमों में दर्शकों के जाने की इजाजत दी जाएगी, इस बारे में संदेह गहरा गया है। जापान सरकार (Japan Government) ने अपने पिछले फैसले में स्टेडियमों 10,000 तक दर्शकों के मौजूद रहने की इजाजत दी थी। स्‍थानीय खबरों के मुताबिक दर्शकों को इजाजत मिलेगी या नहीं, ये फैसला अब आयोजकों के हाथ से निकल कर राजनीतिक दायरे में चला गया है।
    एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान सरकार और खेल आयोजन समिति दर्शक नीति पर पुनर्विचार कर रही हैं। ऐसी संभावना है कि दर्शकों की स्वीकृत संख्या घटा दी जाए। खबरों के मुताबिक स्टेडियमों में सिर्फ पांच हजार दर्शकों की ही इजाजत देने के एक प्रस्ताव पर सरकार और आयोजन समिति विचार कर रही हैं। अगर ऐसा फैसला हुआ, तो टिकट की फिर से लॉटरी निकालनी पड़ेगी। 50 फीसदी ऐसे लोगों के टिकट तब कट जाएंगे, जिन्हें अभी टिकट अलॉट हो चुके हैं। हालांकि एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आपातकाल दो हफ्ते से ज्यादा समय के लिए बढ़ाया गया, तो बिना दर्शकों ही खेल आयोजित कराने का फैसला लिया जा सकता है।



    हालांकि एक खबर यह भी है कि सरकार दर्शकों पर पूरी तरह रोक लगाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अगर टोक्यो में आपातकाल बढ़ाया जाता है, तो उसका मतलब होगा कि ओलंपिक खेलों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को फिर तय करना पड़ेगा। आपातकाल संबंधी सरकार का फैसला आने के बाद आयोजन समिति इस बारे में फैसला लेगी।
    जापान के मेडिकल विशेषज्ञ पहले से ही इन खेलों के आयोजन को लेकर चेतावनी देते रहे हैं। इसी हफ्ते जापान सरकार के संक्रामक रोगों संबंधी मुख्य सलाहकार शिगेरू ओमी ने कहा था कि इन खेलों में दर्शकों को जाने देने की इजाजत देना बेहद जोखिम भरा है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भी कहा था कि दर्शकों की उपस्थिति पर पूरा प्रतिबंध लगाने की संभावना खुली हुई है।
    इस बीच बुधवार को जापान की प्रमुख विपक्षी पार्टियों कॉन्स्टीट्यूशनल डमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान, जापान की कम्युनिस्ट पार्टी, और डेमोक्रेटिक पार्टी फॉर द पीपुल के संसदीय नेतओं ने मांग की कि ओलिपिंक संबंधी सारे समारोह और आयोजन बिना दर्शकों की मौजूदगी के कराए जाएं।
    प्रधानमंत्री सुगा ने पहले इन खेलों में दर्शकों की इजाजत देकर दुनिया को यह दिखाने का इरादा जताया था कि जापान कोरोना महामारी से निकल गया है। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। ऐसे में दर्शकों की उपस्थिति के साथ इन खेलों के होने की पाने की संभावना पर नए सवाल खड़े हो गए हैं।

    Share:

    बासिल राजपक्षे बने श्रीलंका के नए वित्त मंत्री, सरकार में राजपक्षे परिवार की पकड़ हुई मजबूत

    Fri Jul 9 , 2021
    कोलंबो। श्रीलंका के वित्त मंत्री पद की जिम्मेदारी (Responsibility for the post of Finance Minister of Sri Lanka) बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) को दिया गया है। वह यहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के छोटे भाई (Younger brother of President, Prime Minister and Minister of Agriculture) हैं। बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) ने आर्थिक प्रबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved