टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic Games) से दर्शकों को दूर रखने की आशंका अब और मजबूत हो गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के मामलों में भारी इजाफे के बाद टोक्यो में नए सिरे आपातकाल की घोषणा (New state of emergency declared in Tokyo) की हो गई। बुधवार को टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए। यह 13 मई के बाद की सबसे बड़ी संख्या है। बीते 13 मई को यहां 1,010 मामले सामने आए थे।
टोक्यो ओलंपिक खेलों के शुरू होने में अब दो हफ्ते ही बचे हैं। इसलिए यहां जानकारों का कहना है कि उन खेलों के दौरान स्टेडियमों में दर्शकों के जाने की इजाजत दी जाएगी, इस बारे में संदेह गहरा गया है। जापान सरकार (Japan Government) ने अपने पिछले फैसले में स्टेडियमों 10,000 तक दर्शकों के मौजूद रहने की इजाजत दी थी। स्थानीय खबरों के मुताबिक दर्शकों को इजाजत मिलेगी या नहीं, ये फैसला अब आयोजकों के हाथ से निकल कर राजनीतिक दायरे में चला गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान सरकार और खेल आयोजन समिति दर्शक नीति पर पुनर्विचार कर रही हैं। ऐसी संभावना है कि दर्शकों की स्वीकृत संख्या घटा दी जाए। खबरों के मुताबिक स्टेडियमों में सिर्फ पांच हजार दर्शकों की ही इजाजत देने के एक प्रस्ताव पर सरकार और आयोजन समिति विचार कर रही हैं। अगर ऐसा फैसला हुआ, तो टिकट की फिर से लॉटरी निकालनी पड़ेगी। 50 फीसदी ऐसे लोगों के टिकट तब कट जाएंगे, जिन्हें अभी टिकट अलॉट हो चुके हैं। हालांकि एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आपातकाल दो हफ्ते से ज्यादा समय के लिए बढ़ाया गया, तो बिना दर्शकों ही खेल आयोजित कराने का फैसला लिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved