मुंबई। एक साल गुज़र चुका है लेकिन कोरोना वायरस (Corona virus) का ख़तरा अभी टलने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोविड के केस फिर बढ़ने खबरें आ रही हैं। इस बीच खबर है कि बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Bollywood actor Manoj Bajpayee) भी कोरोना वायरस का शिकार (covid-19 test positive) हो गए हैं। मनोज बाजपेयी की टीम (Manoj Bajpayee team) ने इस खबर की पुष्टि की है कि एक्टर का कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव (covid-19 test positive) आया है और उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मनोज फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Despatch’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है।
एक्टर की टीम ने बयान जारी कर कहा, ‘डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभिनेता और डायरेक्टर के कोविड संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। रणबीर के अलावा फिल्म डायेरक्टर संजय लीला भंसाली भी कोविड-19 का शिकार हो गए हैं।
मनोज बाजपेयी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ द फैमिली मैन का दूसरा सीज़न ‘दे फैमिली मैन 2’ 12 फरवरी को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाला था, मगर तांडव को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद दूसरे सीज़न की रिलीज़ स्थगित कर दिया गया। अब दूसरा सीज़न समर्स में रिलीज़ किया जाएगा, मगर इससे पहले मनोज बाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही एक फ़िल्म में दिखेंगे। ज़ी5 पर 26 मार्च को रिलीज़ हो रही फ़िल्म साइलेंस- कैन यू हियर इट? में मनोज पुलिस अफ़सर एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में एक रहस्मयी केस सुलझाते दिखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved