img-fluid

कोरोना की दूसरी लहर शुरू

September 03, 2020


– फिर डराने लगी दिल्ली… तीन गुना बढ़े कोरोना मामले
नई दिल्ली। एक वक्त तक कोरोना से जीतती दिख रही दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। बुधवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 2,509 नए मरीज मिले जो पिछले हफ्ते मिलने वाले मरीजों से लगभग तीन गुना ज्यादा हैं। इससे केजरीवाल सरकार की चिंता फिर बढ़ गई है। हालांकि राजधानी दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 80 फीसदी से अधिक है, जो राहत वाली बात है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के पिछले करीब दो महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा 2,509 नए मामले सामने आए हैं। एम्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले त्योहारों में दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
मध्यप्रदेश में 1453 मरीज मिले, 1132 स्वस्थ हुए
भोपाल। मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अभी तक 24 घंटे में जहां 1453 नए केस मिले हैं, वहीं 1132 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14337 है। कल इंदौर में 253, भोपाल में 189 और ग्वालियर में 104 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
आज रिकॉर्ड 83 हजार मामले
देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,043 लोगों की जान चली गई।

Share:

सुदामा नगर, गुमाश्ता नगर, रेवेन्यू नगर एवं बिजलपुर में आए 11 पॉजिटिव

Thu Sep 3 , 2020
इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई आज की सूची में सुदामा नगर, गुमाश्ता नगर, रेवेन्यू नगर एवं बिजलपुर सहित एक अन्य इलाके में कुल 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। एसडीएम रविसिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। जिनके घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved