इंदौर। कॉलेजों (colleges) की सेमेस्टर परीक्षाएं (semester exams) अ_ारह जनवरी से शुरू हो रही है कोरोना संक्रमण (corona infection) के लगातार बढ़ते आंकड़े छात्रों (statistics students) और अभिभावकों में सहज माहौल बना रहे हैं ऐसे में यूनिवर्सिटी (University) की ओर से कहा गया कि उच्च शिक्षा विभाग (education Department) के निर्देश के अनुसार तय समय पर परीक्षाएं कराई जाएंगी।
कॉलेज कालेज (college college) की ऑफलाइन परीक्षाओं (offline exams) को लेकर छात्र शुरू से ही विरोध कर रहे हैं एक महीने पहले परीक्षा (Examination) आगे बढ़ाकर 18 जनवरी से शुरू कराने का निर्णय लिया गया तो करोना की स्थिति वर्तमान हालात नहीं थे अब कोरोनावायरस लगातार हजार से ज्यादा संक्रमित रोजाना आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है एनएसयूआई छात्र संगठन ने एक बार फिर मांग की है कि कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक के माध्यम से संक्रमण के दौर में कराई जाए ताकि छात्रों स्वास्थ्य में किसी प्रकार का कोई विपरीत असर ना गिरे।
प्रवेश पत्र आज शाम होंगे अपलोड
ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी ने अपनी और से सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी तकरीबन 30 ज्यादा रखी गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन परीक्षा के दौरान किया जाएगा, वहीं छात्रों को प्रवेश पत्र आज शाम से ऑनलाइन अपलोड करने का दावा यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved