उज्जैन। पंद्रह दिन पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन उपचार के लिए गुजरात गई बडऩगर की महिला कोरोना टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई। उज्जैन आकर वह होम आइसोलेशन में उपचार करा रही है।
कोरोना वायरस नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि 15 दिन पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, क्योंकि तब जिले में कोरोना का मात्र एक सक्रिय मरीज था। उपचार के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार नया केस सामने नहीं आ रहा था। इधर बडऩगर में रहने वाली महिला कैंसर के उपचार के लिए बड़ोदरा गई थी। वहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई। 47 साल की पॉजीटिव महिला को यहां लाकर होम आइसोलेट किया गया है और उपचार दिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved