• img-fluid

    स्टेशन में फिर दिखने लगी भीड़ कोरोना की दहशत गायब

  • January 22, 2021
    File Photo1

    File Photo

    भोपाल। कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है लेकिन वैक्सीन आते ही लोगों के मन से इसकी दहशत गायब होती जा रही है। रेलवे स्टेशन में उमडऩे वाली यात्रियों की भीड़ को देखकर ऐसा ही लग रहा है। बिना तीज-त्योहार के भी अब स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ पहले जैसी नजर आने लगी है। वहीं ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस वजह पश्चिम मध्य रेलवे को हर दिन अतिरिक्त कोच लगाने पड़ रहे हैं।
    लॉकडाउन के बाद रेलवे धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। उस दौरान बंद हुईं ट्रेनों में करीब 70 फीसदी फिर पटरी पर दौडऩे लगी हैं। हालांकि शुरूआत में इन ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे थे। करीब एक पखवाड़ा पूर्व तक यही स्थिति रही लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। स्टेशन से लेकर ट्रेन सब फुल नजर आने लगे हैं। खासतौर से कोरोना वैक्सीन के आते ही लोगों के मन से संक्रमण का भय लगभग खत्म हो गया है।

    Share:

    अस्पतालों में डिस्प्ले करनी होगी कोरोना के उपचार में खर्च की जानकारी

    Fri Jan 22 , 2021
    भोपाल। प्रदेश में संचालित समस्त क्लीनिक और नर्सिंग होम को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित की गई दरों को रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि मरीजों और स्वजन को भी उपचार की दरें उपलब्ध कराई जाएं। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा नवम्बर 2020 में कोविड-19 की निर्धारित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved