नई दिल्ली। दुनियाभर में खतरा बन चुका कोविड-19 (Covid-19) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new Omicron variant) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। देश के कई हिस्सों में मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है। लिहाजा जयपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) पहुंच चुका है। इस वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशभर में ओमिक्रॉन के 21 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं।
जयपुर में 9 केस मिलने से मचा हड़कंप
राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। जयपुर ने महाराष्ट्र को इस मामले में पीछे कर दिया है. यहां 9 मरीज सामने आए हैं। दक्षिण अफ्रीका से एक परिवार के लौटने के बाद सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिसमें 9 लोगों में संक्रमण की बात सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका से सात दिन पहले जयपुर लौटे एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें माता-पिता, उनकी 15 और 8 साल की दो बेटियां हैं। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार और उनके कॉन्टैक्ट में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से पांच और लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है।
महाराष्ट्र में अब तक 8 संक्रमित मिले
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। रविवार को 7 नए मामले सामने आए। इसमें एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं। जो नाइजीरिया से लौटे थे। इनमें 44 साल की महिला अपनी दो बेटियों के साथ 24 नवंबर को नाइजीरिया से आई थी। ये लोग पिंपरी-चिंचवड़ नगरपालिका इलाके में अपने भाई के घर आए हुए थे। महिला के अलावा उसकी उसकी 18 साल और 12 साल की दो बेटियां भी पॉजिटिव हैं। जबकि महिला का भाई और उसकी 7 साल और डेढ़ साल की बेटी भी संक्रमित मिली हैं। नाइजीरिया से आने के बाद महिला 13 लोगों से मिली थी. सभी की जांच कराई गई है. पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के मुताबिक मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पुणे के ही एक 47 साल के व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है।
पहला केस कर्नाटक में मिला, यहां 2 मरीजों में पुष्टि
देश में पहला और दूसरा ओमिक्रॉन का केस कर्नाटक के बैंगलुरु में मिला था। 66 साल के जो बुजुर्ग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, वह साउथ अफ्रीका से दुबई होते हुए भारत लौटे थे. 20 नवंबर को एयरपोर्ट से उनका सैंपल लिया गया था। हालांकि वह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 46 साल के दूसरे शख्स ने प्रभावित देशों की यात्रा नहीं की थी। न ही वह पहले मरीज के संपर्क में आए थे। जबकि ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरे शख्स के संपर्क में आए 5 लोगों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लेकिन उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
गुजरात पहुंच चुका है नया वैरिएंट
भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) का संभावित तीसरा केस गुजरात में मिला है। जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटे शख्स में खतरनाक वैरिएंट मिला है। Omicron virus से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है। ये शख्स जिम्बाब्वे से गुजरात लौटा था। एयरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में 10 लोग आए हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि मरीज कोरोना की दोनों डोज लगवा चुका है।
दिल्ली में भी ओमक्रॉन का मरीज मिला
देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन (Omicron variant) का एक मरीज मिल चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। मरीज इस वक्त एलएनजेपी में भर्ती है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था। इस शख्स के संपर्क में आए 6 लोगों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक कुल 17 लोग जो विदेश से आए थे और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved