इंदौर। कोरोना महामारी ने बीएसएफ कार्यालय में भी दस्तक दे दी। यहां एक फौजी पॉजिटिव पाया गया है, जिसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। फौजी के संक्रमित होने से पूरे बीएसएफ कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार जवान तीन-चार दिन से बीमार था, जिसे बीएसएफ के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा था। डॉक्टरों ने उसके कोरोना सैंपल भी लिए, जिसकी रिपोर्ट कल देर शाम पॉजिटिव आई। जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत बीएसएफ अस्पताल पहुंचकर जवान को वहां से लेकर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया।
शालीमार टाउनशिप, अहिल्यापुरी व चित्रानगर सहित 7 अन्य नए इलाकों में आए 8 मरीज
प्रशासन ने देर रात जो सूची जारी की है, उसमें 7 नए क्षेत्रों में 8 संक्रमित मरीज आए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर प्रशासन व स्वास्थ्य की टीम पहुंची। जिन इलाकों में नए मरीज आए हैं उनमें शालीमार टाउनशिप, कौशल्यापुरी, चित्रा नगर, एप्पल हॉस्पिटल, सत्यम विहार कॉलोनी, निकिता अपार्टमेंट नियर होटल अमलतास सहित एक अन्य कॉलोनी है। एसडीएम अंशुल खरे ने बताया कि इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाहरी लोगों का प्रवेश बंद है। जो लोग घरों के अंदर हैं, उन्हें भी बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved