img-fluid

Share Market : शेयर बाजार पर कोरोना का असर! सेंसेक्स 86 बढ़कर 48,655 पर खुला

April 15, 2021

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market)हल्की बढ़त के साथ खुला। 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 48,630 पर ओपन हुआ। वहीं, NSE पर निफ्टी 194 अंकों की बढ़त के साथ 14,504 पर खुला। इससे पहले प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। बता दें कि बुधवार को मार्केट बंद था।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 660 अंक ऊपर 48,544 पर और निफ्टी 194 पॉइंट ऊपर 14,504 पर बंद हुआ था। इससे पहले सोमवार को कोरोना और लॉकडाउन के चलते शेयर मार्केट में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेज का असर मार्केट पर दिख रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 14.65 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,037 की मौत हो गई है।

इतनी शेयरों में बढ़त
गुरुवार की सुबह मार्केट खुलते समय बीएसई पर कुल 2,075 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें 1,090 शेयर बढ़त के साथ और 897 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कुल मार्केट कैप 2,02,80,246.59 रुपये रहा।

ये हैं आज के तेजी वाले शेयर्स
गुरुवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। इसके बाद बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयरों में उछाल रहा। वहीं, डॉक्टर रेड्डी और TCS के शेयर में गिरावट रही।

इन शेयरों पर है फोकस
एयरलाइंस के शेयर- कंपनियों ने एविएशन सेक्रेटरी से मुलाकात की है। कोरोना के बढ़ते मामलों से एयरलाइंस में मांग घटी है।कुछ कंपनियों ने क्षमता 80 फीसदी से घटाकर 60 फीसदी करने की मांग की गई है। कई राज्यों में नए प्रतिबंध के बाद एयरलाइन में मांग कम हुई।

EXIDE INDUSTRIES- कंपनी की ज्वाइंट वेंचर Exide Leclanche Energy में हिस्सा बढ़ाया। ज्वाइंट वेंचर में हिस्सा बढ़ाकर 82.7 फीसदी किया। कंपनी ने JV में 2.56 फीसदी हिस्सा 40 Cr में खरीदा है।

Share:

West Bengal : Corona के बढ़ते मामलों के लिए Mamata Banerjee ने BJP को ठहराया जिम्मेदार

Thu Apr 15 , 2021
  जलपाईगुड़ी। देश के दूसरे राज्यों की तरह अब पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप लगा रही हैं कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह बाहर से आए लोग हैं, जिन्हें यहां बीजेपी लेकर आई है। इस पर केंद्रीय मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved