img-fluid

दिल्ली में कोरोना की फिर तेज रफ्तार, 24 घंटे में मिले 1 हजार से अधिक नए संक्रमित, एक मौत

April 21, 2022


नई दिल्‍ली । राष्‍‍‍‍‍‍ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में पिछले 24 घंटों में 1,009 नए कोविड मामले (Corona Cases in Delhi) दर्ज किए. पिछले 68 दिनों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. यहां सकारात्मकता दर 5.7 प्रतिशत हो गई है जबकि कोरोना से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है. भारत ने आज 2,067 नए कोरोना केस मिले हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के मामलों में लगातार गिरावट के बाद, 11 से 18 अप्रैल के बीच सकारात्मकता दर के साथ दिल्ली में नए संक्रमणों में तेजी देखी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी के बावजूद, अब तक कुल सक्रिय मामलों के तीन प्रतिशत से भी कम के लिए अस्पताल में भर्ती होना कम रहा है.



इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आज 2,067 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की जानकारी मिली है. इससे मामले की संख्या 4,30,47,594 हो गई. सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. भारत में पिछले कुछ दिनों में वायरस के ग्राफ में उछाल देखा जा रहा है. इसके लिए विशेषज्ञों ने मास्क नियम में ढील, स्कूलों को फिर से खोलने और सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक परिवहन, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर्स, क्लासरूम और इनडोर सभाओं में यात्रा करते समय कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

दिल्ली में फेस मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया. हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन ने भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले चार जिलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. इसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. इधर, यूपी सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने पर विशेष जोर देने के साथ कोविड- व्यवहार का पालन करने को कह है.

Share:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा, आज पहुंचेंगे गुजरात

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Prime Minister Britain) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ वार्ता के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) पर चर्चा करेंगे। इसमें दोनों देश इस मुद्दे पर अपने-अपने देशों का परिप्रेक्ष्य रखेंगे। लेकिन अब इस मुद्दे पर ब्रिटेन ( Britain) की तरफ से भारत (India) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved