तेहरान। कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी दुनिया में आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। कई देशों में लागू हुआ लॉकडाउन को या तो खत्म कर दिया गया है या उसमें छूट दे दी गई है। कोरोना के शुरुआती चरण में ही सभी देशों ने अपने यहां स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया। अब हर जगह स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। ईरान में भी करीब सात महीने बाद बच्चों के स्कूल खुले हैं।
इस बीच एक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। तस्वीर में स्कूल में पढ़ रहे बच्चे एक नेट के अंदर बैठे हुए हैं। हर बच्चे को अलग-अलग नेट दी गई है। कोरोना वायरस से बच्चों को बचाने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नेट के अंदर बैठना पड़ रहा है जो चारों से ओर से पूरी तरह से बंद है।
School in the age of pandemic in Iran. pic.twitter.com/Gg6v7KMhbh
— Farnaz Fassihi (@farnazfassihi) September 8, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में ईरान दुनिया भर में 12वें नंबर पर है। यहां कोरोना वायरस के 3.95 लाख मामले मिले हैं जबकि 22,798 लोगों की मौत हुई है। ईरान में पढ़ाई के लिए ऑड-ईवन का तरीका अपनाया गया है। एक दिन एक छात्रों का समूह पढ़ने जाता है और दूसरे दिन दूसरे छात्रों का समूह। देश के डेढ़ करोड़ बच्चों में से ज्यादातर स्कूल लौट आए हैं। हालांकि स्कूल उन्हीं इलाकों में खोले गए हैं जहां पर संक्रमण नहीं है।
रेड जोन इलाकों में स्कूल को अब तक नहीं खोला गया है। यलो जोन में यह अभिभावकों पर छोड़ा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं या नहीं, जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाया जा रहा है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने शनिवार को कहा था, ‘हमारे बच्चों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है लेकिन शिक्षा भी जरूरी है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved