वाशिंगटन । दुनिया (Global) में कोरोना वायरस Corona Virus (कोविड-19) महामारी COVID-19 Pandemic का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व में इस बीमारी से 13.51 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका US की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John Hopkins University) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र Science and Engineering Center (CSSE) की ओर से जारी ताजा आँकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों (192 countries of the world) एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,51,81,236 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण (virus infections) से 29.26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 11 लाख से अधिक हो गई है जबकि पांच लाख 61 हजार 780 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,34,45,006 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां इस महामारी के संक्रमण से तीन लाख 51 हजार 334 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में नए संक्रमित की संख्या के मामले में यह पहले स्थान पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 1,52,879 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 90,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,20,81,443 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 61,456 बढ़कर 11,08,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 839 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,69,275 हो गयी है।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है यहां कोरोना वायरस से अब तक 50 लाख से अधिक लोग सँक्रमित हुए हैं जबकि 98,213 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस में कोरोना वायरस से करीब 45.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 100,949 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.82 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,27,324 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक करीब 37.98 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 33,702 लोगों ने जान गंवाई है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 37.54 लाख से अधिक हो गई है और 113,923 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 33.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 76,328 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 29.96 लाख हो गई है और 78,402 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 25.52 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 58,176 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 25.18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 65,608 लोगों ने जान गवाई है।
अर्जेंटीना में कोरोना से 25.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,647 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,09,212 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस से 20.49 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 64,232 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 18.93 लाख के करीब पहुंच गयी है और 38,479 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.57 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53,256 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7,15,968 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,443 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 6,78,933 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 9,661 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved