• img-fluid

    कोरोना का वैश्विक संकट, दुनिया भर में ये हैं हालात

  • May 01, 2021


    नई दिल्‍ली । Corona’s global crisis दुनिया (World) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection)का ग्राफ हर रोज़ नई ऊंचाई छू रहा है. अब दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 15,20,02,365 हो गई है और 31,93,642 लोग इस महामारी (Epidemic) के चलते जान गंवा चुके हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,92,71,047 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus ) की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं. दुनिया में फिलहाल कोरोना के 1,89,36,699 एक्टिव मरीज (corona active patient) हैं, जिनमें से 1,11,365 मरीजों की हालत गंभीर है.

    कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले में भारत  India दुनिया world में अमेरिका (America) के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं और ऑक्सीजन की भारी किल्लत (Heavy Shortage of Oxygen) हो रही है. केंद्र और राज्य सरकारें हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. भारत में अब तक 1,91,57,094 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं, और अबतक 2,11,835 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 1,56,73,003 लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं.


    Worldometer के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32,72,256 है और 8,944 की हालत गंभीर है. भारत में गंभीर मरीजों का ये आंकड़ा कई दिनों से अपडेट नहीं किया गया है. कोरोना वायरस से भारत के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल हैं.

    अन्‍य देशों की बात करें तो अमेरिका कोरोना वायरस से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां, 3,31,03,974 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा ब्राजील भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित बना हुआ है, यहां पर अब संक्रमितों की संख्‍या 1,46,65,962 पहुंच गई है। इसी प्रकार से फ्रांस में 56,16,689, तुर्की में अब तक 48,20,591, रूस में 48,05,288 और ब्रिटेन में 44,16,623 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

    दुनिया के अलग अलग देशों में covid-19 से हुई मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में 5,90,055, ब्राजील में 4,04,287, ब्रिटेन में 1,27,517, इटली में 1,20,807, रूस में 1,10,128, और फ्रांस में 1,04,514 लोगों की मौत हो चुकी है.

    वहीं, दुनिया में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा अमेरिका में कुल 68,03,777 लोग कोरोना संक्रमित हैं, और 9,625 मरीजों की हालत गंभीर है. ब्राज़ील में 10,67,137 संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 8,318 मरीजों की हालत गंभीर है. फ़्रांस में 9,72,266 लोग संक्रमित हैं और 5,675 मरीज गंभीर हालत में हैं. तुर्की में 4,56,563 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमे 3,534 लोगों की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है.

    Share:

    COVID-19 : कई महीनों के बाद भी कोरोना से हो सकती है मौत, इन दो स्टडी में दावा

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना के दूसरे लहर का कहर लगातार जारी है, महामारी से संक्रमित होकर लोगो के जान गंवाने का ऑकड़ा भी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। महामारी ने हाहाकार मचा दिया है, हालात तो ये हैं कि रोज दिन की शुरुआत होते ही कोरोना से हुई मौत के ऑकड़ो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved