डार्क नेट पर 300 डॉलर में टीके की बिक्री
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खबरों के बीच ‘डार्कनेट’ पर नकली टीके की कालाबाजारी शुरू हो गई है। यहां इसके लिए बाकायदा सैकड़ों डोमेन चल रहे हैं, जो 300 डॉलर तक में कथित टीका बेच रहे हैं।
ग्लोबल साइबर रिसर्च ने सावधान किया है कि इंटरनेट पर ऐसी कई पोस्ट मिली हैं जो इलाज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा कर रही हैं, जो 250 से 300 डॉलर में उपलब्ध हैं। डार्कनेट पर चल रहे विज्ञापनों में वैक्सीन की सफलता के भी दावे किए जा रहे हैं।
नकली कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर यूरोपीय यूनियन की एजेंसियों ने इस संबंध में पिछले सप्ताह एक चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया कि जब कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, बहुत संभव है कि ये ऑनलाइन ब्रिकी के लिए उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि नकली वैक्सीन कोरोना के कथित इलाज के लिए पहले से ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
पड़ताल में पाया कि सभी ‘वैक्सीन’ विक्रेताओं ने बिटकॉइन में भुगतान करने पर जोर दिया है। ताकि उन्हें पकडऩे की संभावना कम से कम रह जाए। इससे डार्कनेट पर बेच रही कोविड-19 वैक्सीन पर संदेह साफ पता चलता है। ऐसे ही एक विक्रेता ने बातचीत में बताया कि वो 0.01 बिटकॉइन यानी करीब 300 डॉलर में वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। उसने कहा कि 14 खुराक लेने की जरुरत होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved