• img-fluid

    आंखों की रोशनी पर लग रही कोरोना की नजर

  • November 11, 2020

    भोपाल। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की आंखों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। देखने में धुंधलेपन से लेकर दृष्टि जाने तक की समस्या सामने आ रही है। यह समस्या सबसे ज्यादा उनके साथ आ रही है जिन्होंने कोरोना के उपचार में लापरवाही बरती, नेत्र संबंधी समस्या के शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज किया या फिर जिन्हें पहले से डाइबिटिज या अन्य गंभीर रोग था। शहर में इस तरह के कई मामले सामने आए, जिसमें कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद धुंधला दिखने लगा। इसमें 40 की उम्र पार कर चुके लोगों की संख्या ज्यादा है। नेत्र रोग विशेषज्ञों के पास आने वाले मरीजों में इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनकी नजरें इस कोरोना काल में कमजोर हो गई हैं। नजरों का कमजोर होना 10 से 100 प्रतिशत तक हो रहा है और वक्त पर उपचार कराने पर पूरी तरह से ठीक होने की संभावना भी शत प्रतिशत ही है।

    नहीं स्वीकारते पॉजिटिव होने की बात
    चिकित्सकों के अनुसार इस तरह के मामले सामने आ तो रहे हैं लेकिन जितनी संख्या में लोग डॉक्टर के पास आ रहे हैं उनमें से कुछ ही हैं जो यह स्वीकारते हैं कि वे कोरोना संक्रमित रह चुके हैं। कुछ केस ऐसे भी आए जिनकी दृष्टि पूरी तरह से चली गई या आंखों की रोशनी कभी चली जाती है तो कभी आ जाती है। इस समस्या की एक वजह रेटिना तक रक्त संचार का सही ढंग से नहीं होना है।

    आंखों की कार्यप्रणाली में आया अंतर
    नेत्ररोग रोग विशेषज्ञों के अनुसार अचानक दिखाई नहीं देने या नजर के कमजोर होने की समस्या से ग्रसित हो अस्पताल आने वालों में से करीब 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमित रह चुके हैं। आंख का पानी (विट्रियस), आंख के आगे की पुतली (कार्निया) और रक्त संचार का आंख तक सही ढंग से नहीं होने के कारण आंखों की कार्यप्राणाली में अंतर आता है। इससे यह समस्या होती है। इससे दूर-पास के विजन में फोकस करने की समस्या हो रही है। नेत्र संबंधी ये समस्याएं 40 से 70 वर्ष तक की उम्र के लोगों को ज्यादा हो रही है। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय सिंह बताते हैं कि बीते दिनों में कुछ मामले ऐसे आए जिन्हें 10 से लेकर 100 प्रतिशत तक दिखना बंद हो गया था और ये पूर्व में संक्रमित हुए लोग थे। कोरोना संक्रमण के दौरान थ्रोम्बोएम्बोलिस्म अर्थात रक्त के थक्के आंखों की नसों में जम जाते हैं और आंखों तक रक्त संचार नहीं हो पाता। यह समस्या उन्हें ज्यादा होने की आशंका रहती है जो कोरोना का उपचार पूरी तरह से नहीं करवाते।

    Share:

    कल ऑटो रिक्शा, कार-जीप बाजार में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

    Wed Nov 11 , 2020
    धनतेरस पर पुलिस ने किए विशेष इंतजाम भोपाल। धनतेरस त्योहार के मौके पर गुरुवार को पुराने शहर के प्रमुख बाजार (जुमेराती, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में बड़े पैमाने पर खरीदार पहुंचेंगे। लोगों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत गुरुवार को सुबह से ही लोडिंग वाहन/ऑटो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved