img-fluid

कोरोना का डबल सैकड़ा जारी..215 नये पॉजीटिव मिले

January 19, 2022

  • आज सुबह शहर से लेकर सभी तहसीलों में मिले मरीज-जाँच बढ़ाई तो पॉजीटिव रेट फिर पहुँचा 10 प्रतिशत के पार

उज्जैन। पिछले 4 दिनों से कोरोना के ज्यादातर केस शहरी क्षेत्र में मिल रहे थे, परंतु आज सुबह फिर कोरोना ने दोहरा शतक लगाया है और शहर से लेकर जिले की हर तहसील में लोगों को संक्रमित किया है। तीसरी लहर में यह पहली बार हुआ है, जब जिले की प्रत्येक तहसील में कोरोना के मरीज मिले हैं। जाँच का दायरा कम रहने के कारण एक दिन पहले शहर में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए थे। आज सुबह फिर जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों का आंकड़ा दो गुना होकर 215 तक पहुँच गया है। कल 1506 सेम्पलों की जाँच की गई थी। परंतु आज 2006 सेम्पलों की जाँच में से एक बार फिर 200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।


आज पॉजीटिव आए केस में हालांकि ज्यादातर मामले उज्जैन शहर के ही हैं लेकिन जिले की एक भी तहसील ऐसी नहीं बची जहाँ आज कोरोना के नए केस सामने न आए हों। 200 पार मरीजों के मिलने के बाद आज फिर कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 10.71 प्रतिशत तक पहुँच गई है। तीसरी लहर में अभी तक यह दर सबसे ज्यादा है जो 11 प्रतिशत तक हो गई है। ऐसे में अब 100 सेम्पलों की जाँच में 11 लोग पॉजीटिव आने लगे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में 25 नए मामले
आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जिले में कुल 215 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें उज्जैन शहर के 190 मामले हैं, जबकि उज्जैन ग्रामीण के 6, महिदपुर, तराना तथा घट्टिया तहसील में 3-3, नागदा में 7, खाचरौद में 2 और बडऩगर में 1 पॉजीटिव केस आया है। यह पहली बार है जब जिले की एक भी तहसील पॉजीटिव मरीजों से अछूती नहीं रह पाई है।

1400 के करीब पहुँचे घर में उपचार वाले
आज 200 से ज्यादा नए केस आने के बाद भी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर मरीजों की कुल संख्या 34 तक पहुँची है, जबकि होम आईसोलेशन में रहकर उपचार कराने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 1375 तक पहुँच गया है। अभी भी माधवनगर, नागझिरी, नानाखेड़ा तथा नीलगंगा थाना क्षेत्रों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

200 से ज्यादा में सामान्य लक्षण
आरआर टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि आज पॉजीटिव आए कुल 215 मरीजों में से 3 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाकी के 212 मरीजों को होम आईसोलेशन में कोरोना के सामान्य लक्षण पाए जाने के चलते रखा जा रहा है। हालांकि कल दिनभर में ठीक होने के बाद 59 लोगों की छुट्टी भी हुई है।

Share:

साधु फिर इकट्ठा होकर त्रिवेणी घाट पर पहुँचे

Wed Jan 19 , 2022
उज्जैन। त्रिवेणी पर मिट्टी का बांध ढह जाने और गंदा बदबूदार पानी शिप्रा में मिलने की जानकारी पाकर मंगलवार को शिव शंभू सन्यासी मंडल त्रिवेणी पहुंचकर निरीक्षण किया, इस दौरान नदी की दुर्दशा देखकर संतों ने नाराजगी जताई। संतों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर माँ क्षिप्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved