• img-fluid

    कोरोना की तबाही जारी: ब्रिटेन में 35.13 लाख नए मामले दर्ज, फिर भी कई पाबंदियों में दी गई ढील

  • January 28, 2022

    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में जहां कोरोना (Corona virus case) के 35.13 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं 10,316 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच, ब्रिटेन ने मास्क समेत अधिकांश कोरोना प्रतिबंध हटा लिए हैं। स्कॉटलैंड, वेल्स व उत्तरी आयरलैंड ने भी पाबंदियों में ढील दी है। पूरी दुनिया में पिछले दो वर्ष में कुल संक्रमित 36.36 करोड़ हुए(36.36 crores infected in two years), जबकि अब तक 56.47 लाख लोग जान गंवा (56.47 lakh people have lost their lives so far) चुके हैं। इस बीच, ब्रिटेन सरकार (UK government) ने कहा कि देश में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोरोना से जुड़े कई प्रतिबंध हटा लिए (lifted the ban) गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Health Minister Sajid Javid) ने कहा, देश में ‘बूस्टर’ खुराक अभियान शुरू करने से बीमारी की गंभीरता और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर घटी है।



    अब ब्रिटेन (UK) में कहीं भी मास्क लगाना कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं (Wearing a mask is not legally binding) रह गया है और नाइट क्लबों व अन्य सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश के लिए कोविड पास की कानूनी अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। हालांकि लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि राजधानी की बसों व मेट्रो ट्रेनों में अब भी मास्क जरूरी होगा।

    जापान में रिकॉर्ड मामले दर्ज
    जापान में बृहस्पतिवार को ओसाका, क्योटो समेत 18 अन्य प्रांतों में भी कोरोना नियम सख्त कर दिए गए। महामारी की शुरुआत के बाद गत 24 घंटों में पहली बार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,633 पहुंच गई। जबकि इसी अवधि में 34 लोगों की मौत हुई। सर्वाधिक वृद्धि टोक्यो में हुई। एजेंसी

    ओमिक्रॉन के लिए टीके का ट्रायल शुरू करेगी मॉडर्ना
    ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार को देखते हुए इहाल ही में फाइजर ने टीके लाने की घोषणा की। अब मॉडर्ना कंपनी ने भी कहा है कि उसने ओमिक्रॉन का मुकाबला करने वाले टीकों की बूस्टर खुराक का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। इसमें 600 लोग शामिल हैं।

    Share:

    पाकिस्तान: आतंकियों ने बलूचिस्तान प्रांत को बनाया निशाना, 10 जवानों की मौत, एक आतंकी ढेर

    Fri Jan 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) के बलूचिस्‍तान प्रांत (Balochistan) में बड़ा आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 10 जवानों के मारे जाने की खबर (10 soldiers killed) मिली है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस Inter-Services Public Relations (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार (Major General Babar Iftikhar) ने बताया कि गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved