• img-fluid

    कोरोना का संकट : न्यूजीलैंड में आम चुनाव 17 अक्टूबर तक स्थगित

  • August 17, 2020

    वेलिंगटन । न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को आम चुनाव को चार सप्ताह 17 तक अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया है।

    इस बारे में सुश्री अर्डर्न ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मैंने संतुलन कायम करते हुए चुनाव को चार सप्ताह से 17 अक्टूबर तक स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। पिछले सप्ताह के अंत में मुझे सलाह दी गई थी कि यह तारीख सही है और इसमें अधिक जोखिम भी नहीं है कि हमने यथास्थिति बरकरार रखी है।”

    उन्होंने कहा कि इस फैसले से सभी पार्टियों को चुनाव अभियान के नौ सप्ताह का और अधिक समय और चुनाव आयोग को पर्याप्त समय मिल सकता है। उनका कहना था कि हमारे समुदाय में कोविड​-19 के फिर से प्रसार के लिए यह सामान्य समय नहीं हैं और इसलिए जबकि चुनाव की तारीख का फैसला करना था मैंने सभी पार्टी नेताओं से उनके विचार मांगे थे।

    वहीं,उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 आने वाले कुछ समय के लिए हमारे साथ रहेगा। लगातार चुनाव में खलल डालने से जोखिम कम नहीं होता है।” उन्होंने कहा कि वह फिर से चुनाव की तारीख नहीं बदलेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ने 102 दिनों में पहली बार कोरोना के चार नए मामले दर्ज किए जाने के बाद अधिकारियों को देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड पर क्वारंटीन लागू करने प्रेरित किया। न्यूजीलैंड में कोरोना के कुल 1271 मामले है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

    Share:

    कोरोना से संक्रमित टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन

    Mon Aug 17 , 2020
    पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीतसिंह भी कोरोना संक्रमित कोलकाता। बंगाल में टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन हो गया है। दास कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाज सॉल्टलेक के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी। टीएमसी ने उनके निधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved