एथेंस । संक्रमण बढ़ने के कारण ग्रीस (Greece) ने पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) घोषित कर दिया है। इटली (Italy) में लगातार स्थिति गंभीर होने के कारण रात का कर्फ्यू लगाया गया है। ग्रीस में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आ गई है।
प्रधानमंत्री क्यूरियाकोस मितसोताकिस ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि पहले सोचा गया था कि यह अंतिम उपाय है। अब बेकाबू स्थिति के कारण ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका में चुनाव के पूरा होने की स्थिति तक कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए।
इटली में भी हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ्यू की अवधि रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी। यह निर्णय 3 दिसम्बर तक लागू रहेगा। पोलैंड में भी कोरोना संक्रमण कम होने की स्थिति में नहीं है। यहां बढ़ते मरीजों के कारण अस्पतालों में बेड और वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है।
वहीं, रूस में संक्रमण के नए मामलों को लेकर हालत खराब है। स्कूलों को खोलने का निर्णय टाल दिया गया है। हर रोज नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा नए मामले आए।
इसी तरह से अन्य देश स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफेन लोफवेन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं। स्वीडन में कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही मौत का ग्राफ भी ऊपर आ रहा है। नार्वे ने भी कोरोना के मामले बढ़ने पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं। विदेशियों के आने पर उनको क्वारंटाइन किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
बतादें कि पूरे विश्व को महामारी देने वाले चीन ने यूरोप में संक्रमण बढ़ते ही ब्रिटेन, बेल्जियम, फिलीपींस के साथ ही भारत के यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को टेस्टिंग और कई प्रतिबंधों के दौर से गुजरना होगा। कुछ देशों के लिए चीन दोहरी टेस्टिंग की शर्ते भी 8 नवंबर से लगाने जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved